• img-fluid

    नगर निगम परिसर में सुरक्षा गार्ड पर तनी पिस्टल, वाहन खड़ा करने को लेकर हुआ विवाद

  • February 09, 2024

    इंदौर: नगर निगम (Nagar Nigam) परिसर में बुजुर्ग (elderly) द्वारा सुरक्षा कर्मी (Security personnel) पर पिस्तौल (Pistol) तानने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि बुजुर्ग रिटायर आर्मी अधिकारी (retired army officer) है। बुजुर्ग निजी काम से निगम परिसर आया था। सुरक्षा गार्डन ने वाहन (vehicle) को पार्किंग (parking) में खड़ा करने की बात कही थी। जिसके बाद बुजुर्ग ने कमर पर टंगी पिस्तौल निकाल कर गार्ड पर तान दी।

    मामला एमजी रोड थाना क्षेत्र का है। मामूली कहासुनी और विवाद के कारण कई बड़े अपराध इंदौर में हो रहे है और ऐसा ही एक ताजा मामला निगम परिसर में देखने को मिला। जहां पिछले 22 सालों से निगम परिसर में ही सुरक्षा गार्ड के पद पर पदस्थ कर्मचारी पर एक बुजुर्ग ने पिस्तौल तान दी। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। फुटेज में दिखाई दे रहा है कि बुजुर्ग ने अपनी कमर में टंगी हुई पिस्तौल सुरक्षा गार्ड को दिखाई।


     

    View this post on Instagram

     

    A post shared by Agniban (@dainik_agniban)

    सुरक्षा गार्ड का कहना है कि बुजुर्ग को वाहन को पार्किंग में खड़े करने को कहा गया था। इसी बात से वह नाराज हो गए और उन्होंने यह हरकत कर दी। सुरक्षा गार्ड ने मामले की जानकारी अधिकारियों को दी। बुजुर्ग के अनुसार सुरक्षा गार्ड उनसे अभद्र व्यवहार कर रहा था। फिलहाल जानकारी लगते ही पुलिस भी मौके पहुंची है और जानकारी जुटा रही है। हालांकि, सुरक्षा गार्ड द्वारा थाने में किसी प्रकार का शिकायती आवेदन नहीं दिया गया है।

    Share:

    प्रदेश हुआ कंगाल, 200 निकायों में वेतन के लाले

    Fri Feb 9 , 2024
    भोपाल। लगातार कर्ज लेकर आर्थिक तंगी से जूझ रहा मध्यप्रदेश कंगाली की हालत में पहुंच गया है। प्रदेश के 200 निकायों में वेतन के लाले पड़े हुए हैं। साथ ही फंड के अभाव में विकास कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं। देवास में तो 3 माह से कर्मचारियों को वेतन नहीं मिला है। वहीं भोपाल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved