• img-fluid

    समुद्री डकैतों पर कहर बनकर टूटी भारतीय नौसेना, जहाज हाईजैक करने की कोशिश नाकाम

  • February 03, 2024

    नई दिल्‍ली (New Delhi) । भारतीय नौसेना (Indian Navy) ने एक बार फिर अपना पराक्रम दिखाया है. नौसेना ने शुक्रवार को सोमालिया (Somalia) के पूर्वी तट पर एक और जहाज (ship) को हाईजैक (hijack) करने की समुद्री लुटेरों की कोशिश को नाकाम कर दिया. इस जहाज पर सात लुटेरे चढ़ गए थे और चालक दल के सदस्यों को बंधक बना लिया था. जैसे से इंडियन नेवी को यह सूचना मिली, उन्‍होंने तुरंत धावा बोला और उनकी कोशिशों को नाकाम कर दिया. नौसेना ने चालक दल के 19 लोगों को भी सुरक्ष‍ित बचा ल‍िया, इनमें 11 ईरानी और 8 पाकिस्‍तानी शामिल हैं.


    नौसेना की ओर से जारी बयान के अनुसार, 31 जनवरी को ईरान की मछली पकड़ने वाले जहाज एफवी ओमारिल के हाईजैक होने की सूचना मिली थी. पता चला क‍ि इस जहाज पर सात समुद्री लुटेरे चढ़ गए थे और चालक दल के सदस्यों को बंधक बना लिया था. उस वक्‍त इंडियन नेवल आरपीए इस इलाके की निगरानी कर रहा था. जैसे ही हमें यह जानकारी दी गई, हमने ऑपरेशन चलाया और एफवी ओमारिल को खोज निकाला. इसके बाद समुद्री लुटेरों से मुकाबले के ल‍िए आईएनएस शारदा को एंटी पायरेसी मिशन पर लगाया गया. आईएनएस शारदा ने ईरानी जहाज एफवी ओमारिल को कुछ ही पलों में इंटरसेप्ट किया. इसके बाद समुद्री लुटेरे जहाज छोड़कर भागने पर मजबूर हो गए. जहाज पर ईरान का झंडा लगा था.

    11 ईरानी और 8 पाक‍िस्‍तानी नागर‍िक बचाए
    नौसेना के मुताबिक, इस जहाज पर 11 ईरानी और 8 पाकिस्‍तानी नागरिक मौजूद थे. सभी चालक दल के सदस्‍य थे. इस इलाके में समुद्री डकैतों से निपटने के लिए ही आईएनएस शारदा युद्धपोत को तैनात किया गया है, जो हर पल इस क्षेत्र की निगरानी करता है. भारतीय नौसेना के प्रवक्ता कमांडर विवेक मधवाल ने कहा, ईरानी ध्वज वाले जहाज पर समुद्री डकैतों के हमले की सूचना के बाद हमने ऑपरेशन शुरू किया. आईएनएस शारदा ने शुक्रवार तड़के जहाज को रोका और चालक दल की सुरक्षित रिहाई के लिए समुद्री डाकुओं को मजबूर कर दिया.

    हफ्तेभर में चौथा ऑपरेशन
    नौसेना का एक हफ्ते के अंदर यह चौथा ऑपरेशन है. इससे पहले भारतीय नौसेना ने 19 पाकिस्तानी चालक दल को बचाया था. भारतीय नौसेना ने श्रीलंका और सेशेल्स की नौसेना के साथ मिलकर इस सप्ताह की शुरुआत में एक ऑपरेशन चलाया था. उस वक्‍त मछली पकड़ने वाले एक जहाज पर समुद्री लुटेरों ने हमला कर दिया था और मोगादिशु के पूर्व में समुद्री रास्ते में उसका अपहरण कर लिया था. इससे भी पहले नौसेना ने 5 जनवरी को उत्तरी अरब सागर में लाइबेरिया के झंडे वाले जहाज एमवी लीला नोरफोक के अपहरण के प्रयास को विफल कर दिया था. उसके सभी चालक दल के सदस्यों को बचा लिया था.

    Share:

    अमेरिका के फ्लोरिडा में विमान दुर्घटनाग्रस्त, पायलट समेत तीन लोगों की मौत

    Sat Feb 3 , 2024
    नई दिल्‍ली (New Delhi) । अमेरिका (America) के फ्लोरिडा (Florida) में एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त (airplane crash) हो गया. इस घटना में पायलट समेत तीन लोगों की मौत हो गई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह एक छोटा विमान था. इसमें ज्यादा लोग सवार नहीं थे. एक मोबाइल घर से टकराने के बाद यह विमान हादसे […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved