भोपाल। पिपलानी थाना इलाका स्थित गांधी मार्केट में गणेशी जी की प्रतिमा की दुकान लगाने वाले दो परिवार आपस में भिड़ गए। इस दौरान दोनों पक्षों में मारपीट हुई। विवाद का कारण प्रतिमा की बिक्री बताया जा रहा है। इस मामले में महिलाओं ने जब बीच-बचाव करने की कोशिश की तो उनके साथ गाली-गलौज व छेड़छाड़ कर दी गई। पुलिस ने दोनों ओर से प्रकरण दर्ज कर लिया है। एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि दूसरे के घायल होने के कारण उसकी गिरफ्तारी नहीं की गई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पिछले तीन दिनों से गांधी मार्केट में बड़ी संख्या में गणेश प्रतिमाओं की दुकानें लगाई गई थीं। जंबूरी मैदान के पास स्थित झुग्गी बस्ती में रहने वाले अजय और राजेश ने भी यहां प्रतिमाएं बेचने के लिए ठेले लगाए थे। बस्ती में भी इन दोनों के घर आसपास ही हैं। दोनों के परिवारों के बीच लंबे समय से मनमुटाव चल रहा है। पहले भी वे एक दूसरे के खिलाफ थाने में शिकायत कर चुके हैं। कल राजेश की परिवार की एक महिला कल शाम करीब साढ़े सात बजे अजय के ठेले के सामने खड़ी हो गई। राजेश ने उसे हटने को कहा तो उसने मना कर दिया। इसी बात को लेकर राकेश ने उसके साथ गाली-गलौज कर दी। अजय बीच-बचाव करने पहुंचा तो उसके साथ राकेश ने मारपीट कर दी। इसी दौरान राकेश महिला के कपड़ों को फाडऩे लगा। महिला का आरोप है राकेश ने उसके साथ छेडख़ानी की। इधर अजय को पिटता देख उसके परिवार के लोग भी आ गए उन्होंने राजेश के साथ मारपीट कर दी। झगड़े के बीच ही अजय ने राकेश के परिवार की महिला के साथ छेडख़ानी कर दी। शोर-शराबा देखकर पुलिस मौके पर पहुंच गई तथा दोनों ही पक्षों को थाने ले आई। यहां पर दोनों पक्ष की महिलाओं की शिकायत पर छेडख़ानी, गाली-गलौज, मारपीट समेत अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किए गए हैं। पुलिस ने राकेश को गिरफ्तार कर लिया है जबकि अजय के घायल होने के कारण अभी उसकी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved