भोपाल। भीषण गर्मी(scorching heat) और पानी की किल्लत के बीच रविवार सुबह राजधानी भोपाल के कोलार तिराहे पर स्थित पाइपलाइन फट (pipeline burst) जाने से हजारों लीटर पानी सड़क पर बह गया है. पानी का प्रेशर इतना ज्यादा था कि उसकी वजह से सड़क भी टूट गई. पाइपलाइन से पानी इस प्रकार से निकल रहा था मानो किसी ने जमीन में बड़ा फव्वारा लगा दिया हो.
पाइपलाइन टूटने से जिस फारेस्ट कॉलोनी में पानी घुसा उसके रहवासी अमित शुक्ला बताते हैं कि यहां पर पिछले डेढ़- दो महीने से पाइप लाइन लीकेज होने की कंप्लेंट की हुई है. उसके बाद भी शासन प्रशासन द्वारा कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है .आज पाइप लाइन फटने से सभी घरों में पानी भर गया है, घरों का सामान अस्त व्यस्त हो चुका है. छोटे- छोटे बच्चों को बड़ी मुश्किल से घर से बाहर निकाला है.अगर हम लोग नहीं होते हैं तो बड़ी जनहानि होती, माल का नुक़सान तो हुआ ही है.
अमित शुक्ला ने ये भी जानकारी दी है कि शासन प्रशासन ने अभी तक कोई सपोर्ट नहीं किया है. यहां की दोनों बिल्डिंग जर्जर हो चुकी है लोग इसमें रहने में डर रहे हैं. 10 बार से ज़्यादा CM हेल्पलाइन पर शिकायत की जा चुकी है लेकिन कोई रिस्पांस नहीं मिला है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved