• img-fluid

    पीपल्यापाला और बड़ी बिलावली में सबसे ज्यादा पानी आया, सबसे कम लिम्बोदी में, लगातार बारिश से कई तालाब आधे से ज्यादा भराए

  • August 26, 2024

    इन्दौर (Indore)। शहर में पिछले कुछ दिनों से जारी बारिश के चलते तालाबों में खासा पानी आया है। कई तालाब (Pond) आधे से ज्यादा भराए हैं, वहीं कई तालाबों मेें दो या तीन फीट पानी ही पहुंच पाया है। नगर निगम अधिकरियों के मुताबिक तालाबों की सभी चैनलों की सफाई का अभियान निगम द्वारा शुरू किया गया था, ताकि आसपास के हिस्सों से बारिश का पानी तालाबों तक पहुंच सके, इसके लिए कई दिनों तक निगम ने अलग-अलग तालाबों के आसपास अभियान चलाया था।


    इसी के चलते कई तालाबों में आधे से ज्यादा पानी भरा गया है। इनमें पीपल्यापाला तालाब में अब तक 14 फीट से अधिक पानी भर गया है, जबकि तालाब की क्षमता 22 फीट की है, वहीं बड़ा बिलावली की क्षमता 34 फीट है। वहां साढ़े 22 फीट पानी आ चुका है। छोटा बिलावली की क्षमता 12 फीट है, वहां साढ़े 3 फीट पानी आया है और लिम्बोदी की क्षमता 16 फीट है, वहां डेढ़ फीट पानी ही तालाब में पहुंचा है। सबसे बेहतर स्थिति यशवंत सागर की रही है, जहां पिछले दिनों बारिश के बाद तालाब लबालब होने पर एक गेट खोलना पड़ा था।

    Share:

    'कोई सवाल ही पैदा नहीं होता', राजनीति से संन्यास पर मायावती ने तोड़ी चुप्पी

    Mon Aug 26 , 2024
    लखनऊः बहुजन समाज पार्टी में नए अध्यक्ष को लेकर मंगलवार को चुनाव होने वाला है. ऐसे में अटकलें लगाई जा रही हैं कि बसपा सुप्रीमो मायावती की जगह किसी और को मौका मिल सकता है और इस नए चेहरे के सुर्खियों के बीच आकाश आनंद का नाम सबसे आगे चल रहा है. हालांकि इस बीच […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved