इंदौर। कांग्रेस (Congress) ने गुरुवार देर रात अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी। इस सूची में 88 उम्मीदवार घोषित किए। पार्टी ने इससे पहले अपनी पहली लिस्ट में 144 उम्मीदवार घोषित किए थे। दूसरी सूची में अनुभवी नेताओं के साथ ही युवा चेहरों को भी मौका दिया गया है। इस सूची में इंदौर के बचे हुए 3 टिकट घोषित हुए हैं। जिसमें 2 टिकट (इंदौर-3 और महू) ब्राह्मण को तो वहीं इंदौर-5 से ओबेसी को टिकट दिया गया है। देर रात टिकट की घोषणा होने के बाद तीनों उम्मीदवारों के समर्थकों ने जमकर आतिशवाजी की और जश्न मनाया।
इंदौर-3 से टिकट मिलने पर दीपक पिंटू जोशी को कहना है कि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का राहुल गांधी, कमलनाथ और दिग्विजय सिंह का आभार और धन्यवाद देता हूं। 20 साल से सड़क पर कांग्रेस के लिए काम कर रहा था उसका फल कांग्रेस पार्टी ने मुझे दिया है। पार्टी के इस विश्वास पर खरा उतरुंगा और चुनाव जीतूंगा।
इंदौर-5 से टिकट मिलने के बाद सत्यनारायण पटेल ने कहा कि राष्ट्रीय नेतृत्व ने मुझ पर भरोसा किया है उस पर खरा उतरुंगा। इंदौर-5 की जनता मुझे सर्वाधिक मतों से विजयी बनाएगी।
महू से टिकट मिलने पर रामकिशोर शुक्ला का कहना है कि पार्टी ने जो विश्वास दिखाया उसके लिए धन्यवाद।
कांग्रेस अब तक 229 सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर चुकी है। इससे पहले 15 अक्टूबर को कांग्रेस ने 144 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी। इसमें 96 विधायकों में से 69 को फिर से मौका दिया गया। दूसरी सूची में 88 नामों का ऐलान किया गया है। इनमें से 3 सीटों पर प्रत्याशी बदले हैं।
इन चेहरों को कांग्रेस ने दिया टिकट
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved