• img-fluid

    कांग्रेस की दूसरी सूची में पिंटू जोशी, सत्यनारायण पटेल और रामकिशोर शुक्ला को टिकट

  • October 20, 2023

    इंदौर। कांग्रेस (Congress) ने गुरुवार देर रात अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी। इस सूची में 88 उम्मीदवार घोषित किए। पार्टी ने इससे पहले अपनी पहली लिस्ट में 144 उम्मीदवार घोषित किए थे। दूसरी सूची में अनुभवी नेताओं के साथ ही युवा चेहरों को भी मौका दिया गया है। इस सूची में इंदौर के बचे हुए 3 टिकट घोषित हुए हैं। जिसमें 2 टिकट (इंदौर-3 और महू) ब्राह्मण को तो वहीं इंदौर-5 से ओबेसी को टिकट दिया गया है। देर रात टिकट की घोषणा होने के बाद तीनों उम्मीदवारों के समर्थकों ने जमकर आतिशवाजी की और जश्न मनाया।


    इंदौर-3 से टिकट मिलने पर दीपक पिंटू जोशी को कहना है कि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का राहुल गांधी, कमलनाथ और दिग्विजय सिंह का आभार और धन्यवाद देता हूं। 20 साल से सड़क पर कांग्रेस के लिए काम कर रहा था उसका फल कांग्रेस पार्टी ने मुझे दिया है। पार्टी के इस विश्वास पर खरा उतरुंगा और चुनाव जीतूंगा।

    इंदौर-5 से टिकट मिलने के बाद सत्यनारायण पटेल ने कहा कि राष्ट्रीय नेतृत्व ने मुझ पर भरोसा किया है उस पर खरा उतरुंगा। इंदौर-5 की जनता मुझे सर्वाधिक मतों से विजयी बनाएगी।

    महू से टिकट मिलने पर रामकिशोर शुक्ला का कहना है कि पार्टी ने जो विश्वास दिखाया उसके लिए धन्यवाद।

    कांग्रेस अब तक 229 सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर चुकी है। इससे पहले 15 अक्टूबर को कांग्रेस ने 144 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी। इसमें 96 विधायकों में से 69 को फिर से मौका दिया गया। दूसरी सूची में 88 नामों का ऐलान किया गया है। इनमें से 3 सीटों पर प्रत्याशी बदले हैं।

    इन चेहरों को कांग्रेस ने दिया टिकट

    • भोपाल उत्तर से कांग्रेस विधायक आरिफ अकील की जगह उनके बेटे आतिफ अकील को टिकट दिया गया है।
    • भोपाल दक्षिण पश्चिम से पीसी शर्मा, गोविंदपुरा से रविंद्र साहू और हुजूर से नरेश ज्ञानचंदानी को प्रत्याशी बनाया गया है।
    • पहली लिस्ट में जारी 144 सीटों में से तीन सीट दतिया, गोटेगांव और पिछोर से प्रत्याशी बदले।
    • दतिया से अवधेश नायक की जगह राजेंद्र भारती, गोटेगांव से शेखर चौधरी की जगह एनपी प्रजापति और पिछोर से शैलेंद्र सिंह की जगह अरविंद सिंह लोधी को टिकट।
    • निवास से चैन सिंह बरकडे को उम्मीदवार बनाया। यहां बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते को उतारा है।
    • निवाड़ी सीट पर जिला पंचायत अध्यक्ष सरोज राय के बेटे अमित राय को उम्मीदवार बनाया है।
    • गोविंदपुरा से रविंद्र साहू और हुजूर से पिछला चुनाव हारे नरेश ज्ञानचंदानी को उम्मीदवार बनाया है।
    • 4 विधायकों के टिकट कटे – सुमावली से अजब सिंह कुशवाह, मुरैना के राकेश मावई, गोहद के मेवाराम जाटव और सेंधवा से ग्यारसी लाल रावत।
    • कांग्रेस ने बैतूल जिले की आमला सीट को होल्ड पर रखा है।
    • दूसरी लिस्ट में 11 महिलाओं को टिकट दिया गया है।
    • सागर जिले की चार सीटों पर महिला प्रत्याशी उतारे। बीना से निर्मला सप्रे, खुरई से रक्षा राजपूत, रहली से ज्योति पटेल और सागर से निधि जैन को टिकट मिला है।
    • रीवा जिले की सेमरिया सीट से अभय मिश्रा को टिकट मिला है। इन्होंने बुधवार को बीजेपी से इस्तीफा दिया था।
    • बुरहानपुर से निर्दलीय सुरेंद्र सिंह शेरा को टिकट दिया गया है।
    • मंडला जिले के निवास से मौजूदा विधायक डॉ अशोक मर्सकोले को मंडला से टिकट।

    Share:

    हीरानंदानी के हलफनामे पर महुआ मोइत्रा ने उठाए सवाल, कहा-बंदूक की नोक पर PMO ने करवाया साइन

    Fri Oct 20 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Delhi) । तृणमूल कांग्रेस (TMC) सांसद महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) पर बिजनेसमैन दर्शन हीरानंदानी (Darshan Hiranandani) ने गंभीर आरोप लगाकर खलबली मचा दी है। हालांकि, टीएमस सांसद ने भी पलटवार किया है। उन्होंने प्रधानमंत्री कार्यालय (Prime Minister Office) पर बिजनमैन पर दबाव बनाने का आरोप लगाया है। महुआ ने हीरानंदानी के हलफनामे […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved