img-fluid

200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पिंकी ईरानी को ईडी की हिरासत में भेजा गया

December 10, 2021


नई दिल्ली। 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले (200 crore money laundering case) में करोड़पति ठग सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) की कथित सहयोगी पिंकी ईरानी (Pinky Irani) को शुक्रवार को एक विशेष अदालत ने मंगलवार तक के लिए प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत (ED custody) में भेज दिया है (Sent) । ईडी ने गुरुवार शाम को मुंबई की रहने वाली ईरानी को गिरफ्तार किया था।


ईडी ने उसे 14 दिन के रिमांड पर लेने के लिए याचिका दायर की थी। बहस के दौरान, ईडी का प्रतिनिधित्व करने वाले लोक अभियोजक अतुल त्रिपाठी ने तर्क दिया कि उसे सबूतों के साथ पेश करने की आवश्यकता थी। उन्होंने कहा कि उनका बयान भी दर्ज किया जाना है। ईडी की ओर से अधिवक्ता आर के शाह पेश हुए और त्रिपाठी की सहायता की।
ईडी के एक अधिकारी ने कहा कि उन्हें उसके पास से कुछ दस्तावेज बरामद करने हैं। उसने ही बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज को सुकेश चंद्रशेखर से मिलवाया और ईडी ने उन्हें तलब किया। पूछताछ के बाद गुरुवार को उसे गिरफ्तार कर लिया गया।अब ईडी उनका सामना जैकलीन फर्नांडीज से कराएगी, उनका बयान दर्ज करेगी और अभिनेता के बयान से इसकी तुलना करेगी। कुछ और लोग ईडी की जांच के घेरे में हैं। ईरानी से पैसों के मामले और हवाला लेनदेन के संबंध में पूछताछ की जाएगी।

इस सिलसिले में अब तक पिंकी समेत नौ लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पहले गिरफ्तार किए गए लोगों में प्रदीप रामदानी, बी मोहन राज, दीपक रामनानी, अरुण मुथु, कमलेश कोठारी, अवतार सिंह कोचर, सुकेश चंद्रशेखर और उनकी पत्नी लीना मारिया पॉल शामिल हैं।आठों को चार्जशीट में शामिल किया गया है।
ईडी पिंकी को एक आरोपी के रूप में उल्लेख करते हुए एक सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल करेगी। चार्जशीट दस्तावेजी सबूतों पर आधारित होगी।

Share:

जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में आतंकियों ने किया हमला, 2 पुलिसकर्मी शहीद

Fri Dec 10 , 2021
श्रीनगर। बांदीपोरा जिले (Bandipora District)  में आतंकवादियों ने पुलिसकर्मियों (terrorists killed policemen)  पर हमला किया है। इस हमले में दो पुलिसकर्मियों (policemen)  मोहम्मद सुल्तान और फयाज अहमद शहीद हो गए हैं। आतंकियों ने उस वक्त यह हमला किया, जब पुलिस टीम बांदीपोरा  (Police Team Bandipora) जिले में स्थित गुलशन चौक पर तैनात थी। इस घटना […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved