img-fluid

 स्किन को ग्लोइंग करने के साथ जबरदस्‍त फायदे देता है अनानास का जूस

  • January 25, 2025

    नई दिल्‍ली (New Delhi)। पाइनएप्पल जूस (Pineapple Juice ) सेहत के लिए बड़ा फायदेमंद है. पाइनएप्पल में मौजूद पोषक तत्व(Nutrients) शरीर से जुड़ी कई दिक्कतों को दूर कर देते हैं. पाइनएप्पल विटामिन्स (Pineapple Vitamins) और मिनरल्स (minerals) से भरपूर होता है. ये इम्यूनिटी बढ़ाकर बीमारियों से लड़ने की शक्ति देता है. सर्दियों के दिनों में पाइनएप्पल का जूस पीना बहुत फायदेमंद (beneficial) माना जाता है. इसमें विटामिन सी, विटामिन बी6, विटामिन के, विटामिन बी1 (थायमिन), कॉपर, फोलेट, पोटैशियम, मैगनीशियम, आयरन और मैंगनीज (iron and manganese) जैसे न्यूट्रिएंट्स मौजूद होते हैं जो कई बीमारियों में फायदेमंद हैं. आइए जानते हैं कि पाइनएप्पल जूस पीने से क्या फायदे होते हैं.

    स्किन प्रॉब्लम्स से छुटकारा
    पाइनएप्पल स्किन के लिए बहुत फायदेमंद है. पाइनएप्पल में विटामिन-सी, एंटीऑक्सीडेंट्स और बीटा-कैरोटीन जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं जो स्किन के लिए फायदेमंद हैं. पाइनएप्पल का जूस पीने से कील, मुंहासे और एंटी एजिंग की परेशानी दूर हो जाती है. पाइनएप्पल में मौजूद गुण स्किन को ग्लोइंग और मुलायम (glowing and soft) बनाते हैं. पाइनएप्पल का जूस पीने से स्किन टैनिंग (skin tanning) की परेशानी भी दूर हो सकती है.

    पाचन में फायदेमंद
    पाइनएप्पल में फाइबर और विटामिन सी भरपूर मात्रा में मौजूद होते हैं जो पाचन को बेहतर बनाने का काम करते हैं. पाइनएप्पल का जूस पीने से अपच और कब्ज की परेशानी दूर हो सकती है. अगर आपका पाचन सही नहीं रहता है तो रोजाना पाइनएप्पल का जूस पीना फायदेमंद साबित हो सकता है.



    इम्यूनिटी बढ़ाए
    पाइनएप्पल सर्दी-जुकाम (Cold and cough) जैसी बीमारियों से शरीर को दूर रखता है. इसमें मौजूद विटामिन सी इम्यूनिटी बढ़ाने का काम करता है. पाइनएप्पल का जूस पीने से ऐसी बीमारियों का खतरा दूर हो जाता है. पाइनएप्पल में ब्रोमेलेन मौजूद होता है जो संक्रमण से लड़ने का काम करता है.

    वजन कम करे
    पाइनएप्पल का जूस पीकर वजन कम किया जा सकता है. पाइनएप्पल के जूस में विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट्स मौजूद होते हैं जो वजन को कम करने में मदद करते हैं. ये जूस नाश्ते में शामिल कर वजन कम कर सकते हैं.

    (नोट- यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. हम इसकी पुष्टि नहीं करते है.इन्‍हें अपनाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें. )

    Share:

    खर्राटे की समस्या को बिल्कुल भी हल्के में नहीं लें

    Sat Jan 25 , 2025
    डॉ. तनय जोशी आमतौर पर लोग खर्राटों के बारे में मजाक करते हैं, लेकिन इन दिनों डॉक्टर ज़ोर-ज़ोर से खर्राटे की समस्या को बिल्कुल भी हल्के में नहीं ले रहे हैं। इसकी वजह यह है कि जो चीज आपके जीवनसाथी को रात भर जगाए रखती है, वह शायद आपके लिए किसी गंभीर समस्या का संकेत […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved