• img-fluid

    Pinch 2: सलमान खान ने किया ट्रोलर्स से सवाल- हमारा घर अय्याशी का अड्डा कैसे?

  • July 14, 2021

    अरबाज खान का पॉपुलर टॉक शो पिंच 2 एक बार फिर टेलीकास्ट होने वाला है। पिंच के पहले सीजन को अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। जहां सेलेब्रिटी ट्रोलर्स के कमेंट्स को पढ़कर उनका मुंहतोड़ जवाब देते हैं। शो का ट्रेलर रिलीज किया गया है। इस सीजन अरबाज के गेस्ट बनेंगे सलमान खान, अनन्या पांडे, कियारा आडवाणी, आयुष्मान खुराना,फराह खान, राजकुमार राव, टाइगर श्रॉफ, फरहान अख्तर, अनिल कपूर।

    सलमान खान ने दिया ट्रोल्स को जवाब
    इस ट्रेलर का सबसे बड़ा हाईलाइट रहे सलमान खान। दबंग खान ने कई सारे ट्रोल कमेंट्स पढ़े। इनमें से एक था कि जनता का भगवान मत बनो। जिसका सलमान ने जवाब देते हुए लिखा- सही बात है, एक ही भगवान है और वो मैं नहीं हूं। सलमान ये भी पूछते दिखे कि- ट्रोल्स ने मेरे पोस्ट के अंदर ऐसा क्या देख लिया जो कि हमारा घर है उनको अय्याशी का अड्डा कैसे लग रहा है। सलमान खान और अरबाज खान की जुदलबंदी भी मजेदार दिखी। सलमान खान के फैंस को शो के लॉन्च होने का इंतजार है।



    अनन्या पांडे ने भी हेटर्स के कमेंट्स पढ़े जहां लोगों ने कहा कि उन्हें फेक पांडे अपना नाम रखना चाहिए। कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की एक्टिंग पर लोगों ने कमेंट किए थे। फराह खान ने नेपोटिज्म पर बात की। कहा कि आप बोलते हो नेपोटिज्म लेकिन देखनी तो आपको शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की बेटी की फोटो ही है या करीना के बेटे की फोटो। फराह ने एक कमेंट पढ़ा जहां ट्रोल्स ने उन्हें बॉडी शेम करते हुए कहा था कि इतनी मोटी के बच्चे इतने सूखे क्यों हैं?

    टाइगर श्रॉफ ने कहा कि लोग उन्हें बोलते हैं ये तो जैकी दादा का बेटा लगता ही नहीं। शो का ट्रेलर मजेदार है। ट्रेलर ने फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है। पिंच 2 को फैंस 21 जुलाई से जी5 पर देख सकेंगे।

    Share:

    तेजस्वी यादव ने बिहार विधानसभा अध्यक्ष को लिखा पत्र, कहा, विधानसभा जाने से डर रहे विधायक

    Wed Jul 14 , 2021
    पटना। बिहार विधानसभा (Bihar Assembly) में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव (Tejaswi Yadav) ने बजट सत्र (Budget session) के दौरान सदन में हंगामे और पुलिस (Police) बुलाए जाने के मामले को उठाते हुए विधानसभा अध्यक्ष (Speaker) को एक पत्र (Letter) लिखा है। पत्र में तेजस्वी ने लिखा है कि 23 मार्च 2021 को विधानसभा में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved