img-fluid

पहले से अधिक घातक पिनाका रेजिमेंट्स, 10 हजार करोड़ की खरीदी; केद्र ने दी दो अहम सौदों को मंजूरी

January 30, 2025

नई दिल्‍ली । भारत में निर्मित (made in India)पिनाका मल्टी-लॉन्च आर्टिलरी रॉकेट सिस्टम(Pinaka Multi-Launch Artillery Rocket System) के लिए एक बड़ी पहल करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता(Chaired by Prime Minister Narendra Modi) वाली सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति ने बुधवार को दो अहम सौदों को मंजूरी दी। इन सौदों की कुल कीमत लगभग 10,200 करोड़ है। इसके साथ ही पिनाका रॉकेट सिस्टम के शस्त्रागार पहले से कहीं अधिक घातक हो जाएंगे।

पहला सौदा 5,700 करोड़ का है जिसमें हाई-एक्सप्लोसिव प्री-फ्रैगमेंटेड रॉकेट एम्युनिशन शामिल है। दूसरा सौदा 4,500 करोड़ का है जिसमें एरिया डिनायल एम्युनिशन शामिल है। यह सौदा भारतीय सेना द्वारा पहले से ही ऑर्डर किए गए 10 पिनाका रेजिमेंट्स के लिए है, जो भारतीय सेना के लिए आवश्यक हैं।

हाई-एक्सप्लोसिव प्री-फ्रैगमेंटेड रॉकेट एम्युनिशन की स्ट्राइक रेंज 45 किलोमीटर तक है, जबकि एरिया डिनायल एम्युनिशन 37 किलोमीटर की दूरी तक लॉन्च की जा सकती हैं। एरिया डिनायल एम्युनिशन में एंटी-टैंक और एंटी-पर्सनल माइनलेट्स भी शामिल हैं।

ये दोनों प्रकार की एम्युनिशन नागपुर स्थित प्राइवेट सेक्टर कंपनी सोलर ग्रुप और सरकारी कंपनी एम्यूनिशन्स इंडिया लिमिटेड द्वारा 60:40 के अनुपात में तैयार किए जाएंगे। इन दोनों कंपनियों के साथ यह सौदे अगले कुछ दिनों में साइन किए जाएंगे। वर्तमान में भारतीय सेना के पास चार पिनाका रेजिमेंट्स हैं। इनमें से कुछ लॉन्चर चीन के साथ उत्तर सीमा पर ऊंचे इलाकों में तैनात किए गए हैं, जबकि बाकी छह रेजिमेंट्स का इंडक्शन जारी है।

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, डीआरडीओ ने पिनाका के लिए विभिन्न प्रकार के रॉकेट एम्युनिशन विकसित किए हैं, जिनमें 45 किलोमीटर की रेंज और 75 किलोमीटर की गाइडेड रेंज शामिल है। अब योजना है कि इसकी रेंज को पहले 120 किलोमीटर तक और फिर 300 किलोमीटर तक बढ़ाया जाए।

भारतीय सेना के प्रमुख जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने इस महीने की शुरुआत में कहा था, “जैसे ही हमें लंबी रेंज मिलेगी हम अन्य वैकल्पिक लंबी रेंज हथियारों पर विचार करना बंद कर सकते हैं और पिनाका पर ही ध्यान केंद्रित कर सकते हैं।” इस डील से भारतीय सेना की क्षमताओं में एक बड़ा इजाफा होगा और पिनाका सिस्टम को और भी घातक और प्रभावी बनाया जाएगा।

Share:

  • केजरीवाल की बढ़ी मुश्किलें, यमुना में जहर के दावे पर कोर्ट ने भेजा नोटिस, 17 फरवरी को पेश होने के निर्देश

    Thu Jan 30 , 2025
    नई दिल्‍ली । यमुना (Yamuna) के पानी में जहर वाले दावे को लेकर अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। हरियाणा (Haryana) के सोनीपत (Sonipat) की एक अदालत ने बुधवार को आप सुप्रीमो को उनके इस दावे पर नोटिस जारी किया और उन्हें 17 फरवरी को पेश होने के लिए कहा है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved