नई दिल्ली (New Delhi) । टाटा समूह (Tata Group) के नियंत्रण वाली एयरलाइन एयर इंडिया (Airline Air India) के पायलटों (pilots) के एक संगठन ने ड्यूटी की नई व्यवस्था लागू होने से विमान चालक दल में थकान हावी होने को लेकर चिंता जताई है। इंडियन पायलट्स गिल्ड (आईपीजी) ने कहा कि नई ड्यूटी व्यवस्था (new duty system) आने के बाद दो ड्यूटी के बीच प्रतीक्षा अवधि बढ़ गई है जो चालक दल की सतर्कता और प्रदर्शन के लिए जोखिम पैदा करेगा।
पायलट संगठन ने कहा, ”सक्रिय उड़ान ड्यूटी के पहले बढ़ी हुई प्रतीक्षा अवधि चालक दल की सतर्कता बढ़ाने के लिहाज से प्रतिकूल होती है और असल में यह समय के साथ थकान बढ़ाने का काम करती है।” इंडियन पायलट्स गिल्ड ने एयर इंडिया के सुरक्षा प्रमुख हेनरी डोनोहोई को पिछले सप्ताह लिखे एक पत्र में कहा कि एयरलाइन की परिचालन दक्षता और आर्थिक लाभ की सतत तलाश ने उड़ान ड्यूटी समय नियमों के पीछे की बुनियादी मंशा को ही पीछे छोड़ दिया है।
इंडिगो के पायलट की हुई थी मौत
हाल ही में इंडिगो के एक पायलट की मौत के बाद पायलटों की थकान का मुद्दा चर्चा में है। पिछले सप्ताह नागपुर हवाई अड्डे पर बोर्डिंग गेट पर पायलट गिर गया और उसकी मृत्यु हो गई। तब वह विमान उड़ाने की तैयारी कर रहा था। बता दें कि पायलटों और केबिन क्रू कर्मचारियों के लिए पर्याप्त विश्राम समय सुनिश्चित करने के लिए नागरिक उड्डयन महानिदेशालय द्वारा उड़ान ड्यूटी समय सीमा (FDTL) निर्धारित की जाती है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved