जयपुर। कभी कांग्रेस (Congress) के दिग्गज नेता रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया(Jyotiraditya Scindia) अब बीजेपी(BJP) में आ चुके हैं. वहीं बुधवार को हुए कैबिनेट विस्तार के दौरान उन्हें मंत्रिमंडल में जगह मिली लेकिन इन सबके बीच जो एक बात चौंकाने वाली रही वो ये थी कि ज्योतिरादित्य सिंधिया(Jyotiraditya Scindia) के शपथ लेने के साथ ही कांग्रेस नेता सचिन पायलट (Congress leader Sachin Pilot) अचानक ट्विटर( Twitter ) पर ट्रेंड करने लगे. किसी समय में करीबी मित्र माने जाने वाले सचिन और सिंधिया अब विपक्षी पार्टियों में हैं और दोनों के ही राजनीतिक करियर में भी ज्यादा अंतर नहीं है. ऐसे में सिंधिया के केंद्र तक पहुंचने और सचिन के राजस्थान की ही राजनीति में वर्चस्व के लिए संघर्ष को कुछ लोगों ने मजाकिया अंदाज में लिया है तो कुछ ने इसे गंभीरता से लिया है.
एक यूजर ने सिंधिया के शपथ लेने के साथ ही मुन्ना भाई एमबीबीएस फिल्म का एक फोटो लगाकर लिखा हां थोड़ा दर्द तो हुआ लेकिन चलता है. वहीं एक यूजर ने सचिन की मिठाई बांटते हुए फोटो लगाई और लिखा इसलिए इन्हें पायलट कहा जाता है. वहीं एक यूजर ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा धारावाहिक के जेठा लाल के किरदार का रोता हुआ फोटो लगाकर लिखा सिंधिया के शपथ लेने के बाद सचिन पायलट.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved