बड़े बेआबरू होकर, पायलट समर्थक सांसद ने खुद खोला राज
नई दिल्ली। राजस्थान (Rajasthan) में सियासी बवाल को निपटाने के लिए पार्टी महासचिव प्रियंका वाड्रा (Priyanka Vadra) ने सचिन पायलट (Sachin Pilot) को दिल्ली बुलाया था, लेकिन दिल्ली में उनकी बड़ी किरकिरी हुई। इस संबंध में पायलट समर्थक सांसद किरोड़ीलाल मीणा (Kirodilal Meena) ने बताया कि पार्टी के आला नेताओं से मिलने के लिए पायलट दिल्ली में 3-4 दिन रुके रहे। इस बीच उन्होंने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और प्रियंका से मुलाकात करने के लिए उन्हें लगभग 50-60 बार फोन किया, लेकिन दोनों ने ही उनका फोन नहीं उठाया। आखिरकार वे बिना कांग्रेस (Congress) नेताओं से मुलाकात किए ही राजस्थान लौट आए। मीणा ने कहा कि सचिन पायलट स्वाभिमानी नेता हैं और अब उन्हें इतना अपमान नहीं सहना चाहिए और कोई बड़ा निर्णय लेना चाहिए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved