img-fluid

78 सीटों पर पायलट का दबदबा

May 27, 2023

कांग्रेस इसलिए नहीं कर पा रही कोई कार्रवाई

जयपुर। अपनी सरकार और आलाकमान को लगातार चुनौती देने के बावजूद कांग्रेस सचिन पायलट पर इसलिए कार्रवाई नहीं कर रही है, क्योंकि उनका राज्य की 78 से अधिक सीटों पर दबदबा है। ऐसे में सचिन पायलट पर कार्रवाई की जाती है या वे अलग पार्टी बनाते हैं तो इन सीटों पर कांग्रेस को नुकसान हो सकता है। इसलिए राहुल गांधी कई बार पायलट के संबंध में यह कह चुके हैं कि वे पार्टी की अहम सम्पत्ति हैं। पिछले विधानसभा चुनाव में पायलट ने वसुंधरा के गढ़ पूर्वी राजस्थान में सेंध लगाते हुए यहां की 58 सीटों पर हुए चुनाव में भाजपा को 8 सीटों पर समेट दिया था। वहीं अजमेर, नागौर, बाड़मेर की करीब 20 सीटों पर पायलट का दबदबा है। इसके अलावा गुर्जर खेमे में भी पायलट की जबरदस्त पकड़ है, जो लगभग 58 सीटों को प्रभावित कर सकती है। पार्टी आलाकमान ने पायलट और गहलोत में सुलह कराने के कई प्रयास किए, लेकिन सभी प्रयास विफल साबित हुए।

Share:

CM मनोहर लाल खट्टर को घेरा ग्रामीणों ने, चार घंटे घर में रहे कैद

Sat May 27 , 2023
चंडीगढ़ (Chandigarh)। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Haryana Chief Minister Manohar Lal Khattar) इन दिनों गांवों की यात्रा पर निकले हुए हैं। जनसंवाद कार्यक्रम (mass communication program) के तहत वे विभन्न विधानसभा क्षेत्रों के अंतर्गत आने वाले गांवों में लोगों से मुलाकात कर रहे हैं और वहीं रात्रि विश्राम भी कर रहे हैं। इसी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved