इंदौर। ढक्कनवाला कुआं के पास स्थित मनोरमाराजे टीबी अस्पताल के पास कल देर रात एक बिजली के खंभे में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते एक बड़ा हिस्सा आग की चपेट में आ गया। यहां बिजली के तार, टेलीफोन, केबल लाइन और अन्य कनेक्शन जुड़े हुए थे। आग लगने के कारण पास में ही स्थित अस्पताल में भर्ती मरीजों में खलबली मच गई थी। मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने पहले विद्युत सप्लाय को बंद करवाया और फिर आग बुझाई। दमकल सूत्रों का कहना है कि यहां बारिश में बार-बार आग लगने की घटना होती है। गत दिवस भी इसी क्षेत्र में एक डीपी में आग लग गई थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved