इंदौर। बायपास के एमआर-10 और झलारिया जंक्शन पर बनाए जा रहे मध्यप्रदेश के इकलौते थ्री लेयर फ्लायओवर के लिए पाइलिंग का काम पूरा कर लिया गया है। फ्लायओवर के लिए आठ जगहों पर पिलर निर्माण के लिए पाइलिंग की गई है। अब फाउंडेशन की पियर कैप बनाने का काम शुरू हो गया है।
एमआर-10 फ्लायओवर आठ पिलर और तीन आरई वॉल पर टिका होगा। लगभग डेढ़ किलोमीटर लंबा यह फ्लायओवर 150 करोड़ रुपए से ज्यादा की लागत से बनाया जा रहा है। इस भीमकाय फ्लायओवर को दिसंबर-24 तक पूरा करने का लक्ष्य है।
नेशनल हाईवेज अथॉरिटी आफ इंडिया के प्रोजेक्ट डायरेक्टर सुमेश बांझल ने बताया कि फ्लायओवर के लिए झलारिया जंक्शन पर तीन में से दो और एमआर-10 जंक्शन पर पांच में से तीन जगह पियर कैप बनाई जा चुकी है। उन्होंने बताया कि अब चरणबद्ध तरीके से फाउंडेशन वर्क किए जाएंगे, जिनके लिए कांट्रेक्टर कंपनी से समयबद्ध कार्यक्रम तैयार करवाया गया है। लक्ष्य है कि ठंड और गर्मी के सीजन में फ्लायओवर का अधिकतम काम पूरा कर लिया जाए, ताकि अगले साल दिसंबर तक फ्लायओवर बनाकर तैयार हो जाए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved