पीलीभीत। आपने फिल्मों में बैंक चोरी के नए नए तरीके तो देखे होंगे, लेकिन उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में ऐसा ही मामला आज सामने आया है। यह घटना यूपी के पीलीभीत जिले (Pilibhit District) की है। यहां बदमाशों (miscreants) ने बैंक चोरी (bank theft plot) की साजिश रची। इसके लिए उन्होंने एक सुरंग तैयार की. मगर गनीमत रही कि बैंक से कुछ भी चोरी नहीं गया।
बैंक से चोरी के प्रयास की यह घटना पूरनपुर थाने के शेरपुर कस्बे की है। यहां स्थित पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में चोरी का प्रयास किया गया है। बदमाशों ने बैंक के पीछे गली से सुरंग बनाई। इसी सुरंग से वे बैंक के अंदर पहुंचे। गनीमत रही कि बदमाश बिना कुछ चुराए चले गए।
सुबह सफाईकर्मी ने बैंक में बनी सुरंग को देखा तो पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तहकीकात की। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस घटना की गंभीरता से जांच की जा रही है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। मौके पर डॉग स्क्वॉड को भी बुलाया गया। इस बात पर लोग चर्चा कर रहे हैं कि बैंक के पीछे गली से इतनी जल्द ये सुरंग कैसे तैयार कर दी गई।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved