उज्जैन। आज सुबह शिर्डी की यात्रा पर जाने वाले बुजुर्ग यात्रियोंं को नानाखेड़ा से रवाना किया गया। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत हवाई जहाज से इन्हें यात्रा कराई जाएगी। इसके चलते उज्जैन में चयनित बुजुर्ग आज शिर्डी के लिए रवाना हुए।
आज सुबह नानाखेड़ा अवंतिका होटल से 10 बुजुर्ग यात्रियों को जिनका चयन लाटरी से हुआ है उन्हें शिर्डी के लिए रवाना किया गया। बस द्वारा ये यात्री इंदौर पहुँचे और वहाँ से शिर्डी के लिए रवाना हो जाएंगे। यात्रा का पूरा प्रबंध मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत प्रदेश सरकार ने किया गया। आज सुबह नानाखेड़ा से विधायक पारस जैन, महापौर मुकेश टटवाल, कलावती यादव एवं एमआईसी सदस्यों ने यात्रियों को माला पहनाकर और यात्रा के बैग देकर सम्मानित किया इसके बाद बस को भगवा झंडा दिखाकर जनप्रतिनिधियों ने इंदौर एयरपोर्ट के लिए रवाना किया। चुनाव से पूर्व बड़ी संख्या में यात्रियों को दर्शन कराए जा रहे हैं।
इस अवसर पर तहसीलदार उज्जैन श्रीमती पूनम तोमर और जिला पंचायत से अजय भालसे मौजूद थे। श्री भालसे ने जानकारी दी कि शुक्रवार 23 जून को होटल अवंतिका से प्रात: 7 बजे बस से समस्त यात्रियों को हवाई अड्डा इंदौर के लिए रवाना किया जाएगा। यात्रियों की सहायता के लिये नोडल अधिकारी नरेश मीणा को भी भेजा जायेगा। आज सुबह रवाना होने से पहले वृद्ध यात्रियों को पुष्प माला पहनाई गई तथा भगवान ध्वज लहरा कर उन्हें रवाना किया गया। यात्रा पर जाने वाले यात्री जयघोष करते हुए इंदौर के लिए निकल पड़े। बस से सभी इंदौर एयरपोर्ट छोड़ा जाएगा और वहाँ से हवाई जहाज के माध्यम से शिर्डी पहुँचेंगे। नगर निगम द्वारा इस यात्रा के लिए सुबह से नानाखेड़ा बस स्टैंड पर व्यवस्थाएँ जुटा ली गई थीं। सुबह जनप्रतिनिधियों ने वृद्ध यात्रियों को दर्शन के लिए बिदा किया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved