• img-fluid

    अमरनाथ जाने वाले यात्री आपस में भिड़े, कर्मचारी भागे

  • April 19, 2024

    • जिला अस्पताल में हेल्थ चेकअप कराने वालों का भारी हंगामा
    • पुलिस बुलानी पड़ी, भीड़ के हुड़दंग के चलते खिडक़ी के कांच फूटे

    इन्दौर। अमरनाथ (Amarnath) यात्रा के लिए हेल्थ चेकअप (health checkup), यानी स्वास्थ्य परीक्षण कराने आए लोगो ने कल जिला अस्पताल (District Hospital) में जमकर हंगामा (Ruckus) किया। हंगामा करने वालों के गाली-गलौज, धक्का-मुक्की व हुड़दंग के चलते ऐसी अफरा-तफरी मची कि पंजीयन काउंटर (registration counter) की खिडक़ी के कांच फूट गए। आखिरकार पुलिस (Police) बुलानी पड़ी ।


    जिला अस्पताल में अमरनाथ यात्रा के लिए हेल्थ चेकअप कराने वालों की भारी भीड़ उमड़ रही है। सिविल सर्जन डॉक्टर जीएल सोढ़ी ने बताया कि हेल्थ चेकअप का पंजीयन कराने के लिए कई लोग सुबह 5 बजे से ही आना शुरू हो जाते हैं। पंजीयन काउंटर की खिडक़ी खुलते ही कुछ लोग पहले मैं- पहले मैं के चक्कर में लाइन तोड़ कर धक्का-मुक्की और मनमानी करने लगते हंै। इस कारण सुबह से लाइन में लगे लोग जब विरोध करते है ंतो उनके साथ गाली-गलौज करने लगते हैं। कल दोपहर में भी यही हुआ। पंजीयन के लिए मौजूद भीड़ में शामिल लोग आपस में भिड़ लिए। यहां तक नौबत हाथापाई तक आ गई। हंगामा और धक्का-मुक्की के दौरान खिडक़ी के शीशे फूट गए, जिससे नाराज कर्मचारियों ने काम बंद कर दिया। इससे भीड़ और आक्रोशित हो गई। मामला बिगड़ते देख सिविल सर्जन डॉक्टर सोढ़ी ने चन्दन नगर थाने को इत्तला दी। पुलिस के आने बाद हंगामा समाप्त हुआ। सिविल सर्जन ने कहा कि जब से हेल्थ चेकअप शुरू हुआ है, तब से ऐसी ही स्थिति बन रही है। सुरक्षा व्यवस्था के लिए क्षेत्रीय पुलिस अधिकारी से निवेदन भी किया, मगर उन्होंने साफ मना कर दिया कि उनके पास पुलिस जवान नहीं हैं। हेल्थ चेकअप के लिए डॉक्टर एसके वर्मा, राजेश सांवरिया, ईरा जोशी को जिम्मेदारी दी गई है।

    हर रोज 250-300 लोगों का हेल्थ चेकअप
    अभी तक 800 से ज्यादा लोगों का हेल्थ चेकअप किया जा चुका है। हेल्थ चेकअप के लिए आए लोगों का कहना था कि पंजीयन करने वाले कर्मचारी और डॉक्टर कभी समय पर नहीं आते। पंजीयन कराने के बाद डाक्टर्स का इंतजार करना पड़ता है। डाक्टर्स को कितने भी फोन करो वह न तो फोन उठाते हैं, न ही समय पर आते हैं। इस मामले में डाक्टर्स एसके वर्मा ने कहा कि यह आरोप वही लगा रहे हैं, जो लाइन में लगने की बजाय राजनीतिक प्रभाव-दबाव के चलते पहले खुद का पंजीयन और चेकअप कराना चाहते हैं। कल भी कुछ शरारती तत्वों के कारण हंगामे की स्थिति बन गई थी, मगर बाद में भीड़ में से कुछ लोगों ने आगे आकर स्थिति संभालने में सहयोग किया।

    अब इंदौर नहीं आना पड़ेगा हेल्थ चेकअप कराने
    इंदौर में हेल्थ चेकअप कराने वालों की भीड़ उमडऩे का कारण यह है कि इंदौर जिले की तहसील और गांवों के निवासी भी हेल्थ चेकअप के लिए इंदौर आ रहे हैं। इसी वजह से हुकुमचंद पॉली क्लिनिक और जिला अस्पताल में अमरनाथ यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ रही है, मगर कल अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने इंदौर जिले में हेल्थ चेकअप के लिए डाक्टर्स और सरकारी अस्पताल की सूची जारी कर दी है। अब इंदौर जिले के तहसील देपालपुर, सांवेर, हातोद और मानपुर में अमरनाथ यात्री हेल्थ चेकअप करा सकेंगे। इसके लिए ब्लाक मेडिकल ऑफिसर को जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा शहर की सरकारी डिस्पेंसरी यानी सरकारी अस्पतालो में भी हेल्थ चेकअप शुरू कर दिए गए हैं।

    मेडिकल सर्टिफिकेट के लिए सरकार ने तय किए दिशा निर्देश
    अमरनाथ यात्रा 2024 के श्रद्धालु यात्रियों के मेडिकल सर्टिफिकेट के लिए गाइड लाइन जारी करते हुए यह दिशा निर्देश दिए हैं।
    1 सर्टिफिकेट लेकर यात्री को खुद उपस्थित होना होगा।
    2 सर्टिफिकेट फार्म तय किए गए नए फार्मेट यानी प्रारूप में भरकर लाएं ( डॉक्टर के प्रमाण पत्र को छोडक़र )
    3 अपना आधार कार्ड अवश्य साथ मे ंलाएं।
    4 वर्तमान फोटो होना चाहिए, पुराना फोटो अमान्य होगा।
    5 मेडिकल सर्टिफिकेट के अलावा पूर्व में कोई बीमारी हो या उसका इलाज जारी हो तो जरूर दर्शाएं यानी बताएं।
    6 सर्टिफिकेट के लिए 13 वर्ष से कम 70 वर्ष से ज्यादा उम्र के लिए मेडिकल सर्टिफिकेट नहीं बनेगा।
    7 किसी भी अन्य यात्री का फार्म नहीं लाएं।
    8 6 सप्ताह से अधिक गर्भवतियों के सर्टिफिकेट नहीं बनेंगे।
    9. मेडिकल सर्टिफिकेट के लिए पहले टोकन लेकर रजिस्ट्रेशन करवाएं, जिससे मालूम हो सके कि कितने यात्रियों का हेल्थ चेकअप करना है। उस हिसाब से चेकअप के लिए डाक्टर्स की संख्या बढ़ाई जा सके ।
    10. मेडिकल सर्टिफिकेट वही मान्य होंगे, जिसके लिए सरकार ने अनुमति दी है। इसके अलावा कोई भी अन्य चिकित्सा संस्थान का प्रमाण पत्र मान्य नहीं होगा।

    Share:

    Lok Sabha Elections: नामांकन प्रक्रिया के दौरान फोन पर नियम पूछते रहे

    Fri Apr 19 , 2024
    ट्रेनिंग के बाद भी गफलत में दिखे अधिकारी सहायक रिटर्निंग अधिकारी ने भराए नामांकन… निर्दलीय बोले- हमें तवज्जो नहीं इंदौर। लोकसभा (Lok Sabha) चुनाव के लिए नामांकन (Enrollment) प्रक्रिया सम्पन्न कराने और नियमों का पालन करवाने के लिए अधिकारियों (officer) को दी गई ट्रेनिंग (Training) नाकाफी साबित हो रही है। ट्रेनिंग के बाद भी अधिकारी-कर्मचारी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved