img-fluid

तीर्थ यात्रियों व उनकी बस पर पत्थरों से हमला

April 10, 2024

  • हमलें में चार पुरुष सहित दो महिलाएं घायल,गंभीर रूप से घायल पुरूष को किया इंदौर रैफर

बलवाड़ा, राहुल अग्रवाल । मंगलवार शाम 7 बजे बलवाड़ा से तीन किलोमीटर दूर ग्राम पढ़ाली में ओंकारेश्वर से दर्शन कर लौट रहे यात्रियों की बस पर मामूली सी बात पर झगड़ा हो जाने के कारण स्थानीय लोगों ने पथराव कर दिया।नेमावर से धाराजी होते हुए ओम्कारेश्वर दर्शन कर वापस उज्जैन जाते समय उज्जैन जिले के तराना जा रही भारत बस क्रमांक (MP 14 PA 0116) के यात्रियों के साथ मारपीट की गई,जिसमें करीब छह लोग घायल हुए हैं। घटना में गंभीर रूप से घायल पुरूष मोहन पिता मेहरबान निवासी मल्लूपुरा जिला उज्जैन का बलवाड़ा स्वास्थ्य केंद्र पर डॉ सिध्दार्थ मिश्रा ने प्राथमिक उपचार कर इंदौर रेफर किया। घटना की जानकारी मिलते ही एडिशनल एसपी मनोहर सिंह बारिया एवं एसडीओपी अर्चना रावत ने भी बलवाड़ा थाने पहुँचकर घटना की जानकारी ली और घायल यात्रियों से बात कर हर संभव मदद का आश्वासन दिया व दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्त में लेने की कार्यवाही शुरू कर दी।वही छोटी सी बात को लेकर इतना बड़ा घटनाक्रम होना किसी हादसे से कम नहीं है।

बस के कांच फोड़ महिलाओं से भी की गई मारपीट

बस कंडक्टर किशोर चौधरी ने बताया कि पढ़ाली में अचानक एक व्यक्ति ने बस के सामने बाइक लाकर खड़ी कर दी और ड्राइवर से कहा कि मेरा चश्मा गिर गया है, जिसपर ड्राइवर ने कहा कि भैया चश्मा तो आपके सिर पर ही लगा हुआ है।इसपर उस व्यक्ति ने ड्राइवर को गालीगलौच कर थप्पड़ मार दिए और कहा कि आगे आओ तुम्हें बताते हैं,आगे पढ़ाली गांव में आते ही पंद्रह-बीस लोगों ने बस पर पत्थर फेंकने शुरू कर दिए।पत्थर ड्राइवर के पीछे बैठे यात्री मोहन पिता मेहरबान निवासी मल्लूपुरा जिला उज्जैन के सिर में लग गया, जिसे बलवाड़ा के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में उपचार कर गंभीर हालत में इंदौर रैफर किया गया। इस घटनाक्रम में चार पुरूष सहित दो महिलाएं भी घायल हुई हैं।


बस में सवार सभी तीर्थ यात्री मुख्यमंत्री के गृहक्षेत्र उज्जैन जिले के निवासी

भारत बस ट्रेवल्स में यात्रा कर रहे सभी यात्री प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के गृहक्षेत्र उज्जैन जिले के रहने वाले हैं और सभी नेमावर से धाराजी होते ओम्कारेश्वर दर्शन कर वापस उज्जैन लौट रहे थे,तभी उनपर यह हमला हुआ।
इनका कहना है

1. घटनाक्रम में घायल महिला- पुरुष व बस में बैठे यात्रियों सहित बस के कंडक्टर किशोर चौधरी ने बताया कि घटना को अंजाम देने में कम से कम पन्द्रह से बीस लोग शामिल हैं।

2. बस व यात्रियों पर पथराव करने वाले एक युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया है, वहीं मौके पर घटना से संबंधित आरोपीयों की तलाश के लिए बलवाड़ा थाना प्रभारी सीएल कटारे की टीम बनाकर आरोपियों को गिरफ्तार करने पहुंचाया है।
मनोहरसिंह बारिया,एडिशनल एसपी-खरगोन ग्रामीण

Share:

पाकिस्तान में अचानक क्या हुआ, आनन-फानन में मस्जिदों के बाहर तैनात कर दी 1 लाख फोर्स?

Wed Apr 10 , 2024
इस्लामाबाद: पाकिस्तान की आवाम को लगातार आतंकी हमले का खतरा सता रहा है. यही वजह है कि आनन-फानन में पाकिस्तानी सरकार ने मस्जिदों के बाहर और बाजारों में एक लाख पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी है. अधिकारियों की मानें तो पाकिस्तानी अधिकारियों ने ईद-उल-फितर की छुट्टी से पहले देश भर में मस्जिदों और बाजारों […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved