img-fluid

पिजन एजुकेशन टेक्नोलॉजी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने 82.72 करोड़ रुपये की हेराफेरी की – प्रवर्तन निदेशालय

May 19, 2023


नई दिल्ली । प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार को कहा कि ऑनलाइन शिक्षा प्रदान करने वाली (Online Education Provider) पिजन एजुकेशन टेक्नोलॉजी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (Pigeon Education Technology India Pvt. Ltd.) ने चीन और हांगकांग (China and Hong Kong) को 82.72 करोड़ रुपये की हेराफेरी की (Siphoned Off Rs. 82.72 Crore) । ईडी ने कहा, ‘फर्म के मामले में हमने फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट की धारा 37ए के तहत 8.26 करोड़ रुपये जब्त किए हैं।’


ईडी ने कहा कि पिजन एजुकेशन टेक्नोलॉजी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की कंपनी ओडाक्लास पर चीनी नागरिकों का स्वामित्व है और भारतीय निदेशक कठपुतली के अलावा कुछ नहीं हैं । कंपनी ओडाक्लास के नाम से ऑनलाइन एजुकेशन मुहैया करा रही है। ईडी ने पहले कंपनी के खिलाफ तलाशी और जब्ती की कार्रवाई की थी और पाया था कि कंपनी पर चीनी नागरिकों का 100 प्रतिशत स्वामित्व है और कंपनी के सभी मामले, वित्तीय निर्णय सहित, चीन में बैठे व्यक्तियों द्वारा लिए जा रहे हैं।

अधिकारी ने कहा, जांच के दौरान, यह पता चला कि कंपनी ने चीनी निदेशक लियू कैन के निर्देश पर विज्ञापन और विपणन व्यय के नाम पर चीन और हांगकांग को 82.72 करोड़ रुपये की हेराफेरी की है। कंपनी सेवा की प्राप्ति का कोई सबूत पेश नहीं कर सकी। ईडी ने कहा कि कंपनी के निदेशक और लेखा प्रबंधक ने भी जांच के दौरान स्वीकार किया है कि चीनी निदेशक लियू कान के निर्देश पर ही भुगतान किया गया था। कंपनी के भारतीय निदेशक, वेदांत हमीरवासिया ने कहा कि चीनी निदेशक ने उन्हें बताया कि उक्त विज्ञापन गूगल और फेसबुक के माध्यम से प्रकाशित किए गए थे, हालांकि, इन प्लेटफार्मों द्वारा कोई पुष्टि या चालान प्रस्तुत नहीं किया गया था।

Share:

  • सुप्रीम कोर्ट के जज के रूप में शपथ ली जस्टिस प्रशांत कुमार मिश्रा और वरिष्ठ अधिवक्ता के.वी. विश्वनाथन ने

    Fri May 19 , 2023
    नई दिल्ली । आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस (Chief Justice of Andhra Pradesh High Court) प्रशांत कुमार मिश्रा (Prashant Kumar Mishra) और वरिष्ठ अधिवक्ता (Senior Advocate) के.वी. विश्वनाथन (K.V. Viswanathan) ने शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट के जज के रूप में (As Supreme Court Judge) शपथ ली (Sworn In) । पद की शपथ भारत […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved