भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ के सहयोगियों सहित अन्य व्यक्तियों के यहां लोकसभा चुनाव से पहले पड़े आयकर छापों के खुलासे को लेकर गृहमंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि जो सामने दिख रहे हैं वे मोहरे हैं। सरगना कोई और है और वो भी नहीं बचेगा। दोषी कोई भी हो कार्रवाई होगी। कांग्रेस कितना ही मामले को मोडऩे की कोशिश कर ले पर एक-एक बिंदु की जांच हुई है। सबके नामों का खुलासा हो जाएगा। कार्रवाई को लेकर किसी प्रकार का कोई संशय नहीं है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से शासन में रिपोर्ट पहुंचने के बाद अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ विचार-विमर्श होगा। इसके बाद राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण प्रकोष्ठ को मामला जांच के लिए सौंपा जाएगा। गृहमंत्री ने कहा कि हम पहले ही कहते आ रहे हैं कि कांग्रेस सरकार ने वल्लभ भवन (मंत्रालय) को दलालों का अड्डा बना दिया है। यह सदी की सबसे भ्रष्टतम सरकार रही है। हम फिर से कह रहे हैं कि मध्यप्रदेश में कमल नाथ सदी के सबसे भ्रष्टतम मुख्यमंत्री रहे हैं और यह साबित हो जाएगा। कांग्रेस सरकार में चौतरफा खाया है। आंगनवाड़ी और कुपोषण का पैसा भी नहीं छोड़ा।
इसी वजह से सन्यास लेना चाहते हैं कमलनाथ
मिश्रा ने कहा कि पिछले दिनों छिंदवाड़ा दौरे के दौरान कमल नाथ आराम करने की इच्छा जाहिर की थी, यह ऐसा ही नहीं थी। उन्हें रिपोर्ट का भान हो गया था। सूत्रों का कहना है कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से प्राप्त सीबीडीटी की रिपोर्ट पर अब मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ विचार-विमर्श करेंगे। इसके बाद कार्रवाई का स्वरूप तय होगा। बताया जा रहा है कि राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण प्रकोष्ठ को चार पुलिस अधिकारियों (सुशोवन बनर्जी, संजय माने, वी मधुकुमार और अरुण कुमार मिश्रा) सहित अन्य के खिलाफ कार्रवाई करने के प्रकरण दर्ज करने कहा जाएगा। प्रकोष्ठ रिपोर्ट के आधार पर अन्य के खिलाफ कार्रवाई भी तय करेगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved