मुम्बई। एडिटिव्स के लोकप्रिय फेविकोल ब्रांड के निर्माता पिडिलाइट इंडस्ट्रीज ने गुरुवार को अमेरिका स्थित हंट्समैन समूह की भारतीय सहायक कंपनी को 2,100 करोड़ रुपये में अधिग्रहण करने पर सहमति जताई।
पिडिलाइट इंडस्ट्रीज ने आज एक बयान में कहा कि हमने यूएस-आधारित समूह की भारत शाखा के उपभोक्ता और बाजार व्यवसाय को खरीदने के लिए एक निश्चित समझौते में प्रवेश किया है। व्याध उन्नत सामग्री समाधान 2,100 करोड़ रुपये का है।
पिडिलाइट इंडस्ट्रीज ने कहा कि इस सौदे में मध्य पूर्व, अफ्रीका और आसियान देशों के ट्रेडमार्क लाइसेंस के अलावा कंपनी का भारतीय उपमहाद्वीप का कारोबार भी शामिल है। इस सौदे के तहत, हंट्समैन को 90 प्रतिशत नकद राशि प्राप्त होगी। शेष 10 प्रतिशत 18 माह में होगी।
हंट्समैन भारत में 100 प्रतिशत सहायक कंपनी का संचालन करता है।- हंट्समैन एडवांस्ड मटेरियल्स सॉल्यूशंस – जो सीधे फेविकोल के साथ प्रतिस्पर्धा करता है, क्योंकि यह देश में अर्डाल्ड, अराडलाइट कारपेंटर और अरासल जैसे ब्रांडों के तहत चिपकने वाले, सीलेंट और अन्य उत्पादों का निर्माण और बिक्री करता है।
फेविकोल भारत के लोगों के लिए चिपकने का पर्याय है। इसके प्रमुख ब्रांडों में एमसील, फेविकविक,फेविस्टिक, राफ, डॉक्टर, फिक्सिट शामिल है। हंट्समैन को यहां अपने संचालन से 2019 में लगभग 400 करोड़ रुपये का राजस्व मिला था। हंट्समैन समूह विभेदित कार्बनिक रासायनिक उत्पादों का एक प्रमुख वैश्विक उत्पाद है। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved