img-fluid

पिकनिक स्पॉट बंद तो लांग ड्राइव पर निकल गए

August 10, 2020

  • लोगों ने उड़ाया लॉक डाउन का मखौल
  • खंडवा और महू रोड के अधिकांश ढाबे और दुकानों पर लगी भीड़

इन्दौर। रविवार को पूरे प्रदेश में लॉकडाउन लगा रखा है, लेकिन पिछले कई रविवार से ज्यादा भीड़ कल सड़कों पर नजर आई। सुबह से बरस रहे रिमझिम बारिश में मौसम का लुत्फ लेने के लिए कई लोग परिवारों के साथ लांग ड्राइव पर निकल पड़े। सबसे ज्यादा भीड़ महू और खंडवा रोड पर देखने को मिली तो लोग खलघाट और खेड़ीघाट तक नर्मदा नदी में नहाने पहुंच गए।
चूंकि अभी महू तहसील के पिकनिक स्पॉट पर धारा 44 के तहत वहां जाने पर प्रतिबंध लगा रखा है, इसलिए लोगों ने नए-नए स्पॉट घूमने के लिए ढूंढ लिए हैं। कल शहर में सुबह से हो रही रिमझिम बारिश और मौसम का मजा लेने के लिए अधिकांश लोग खंडवा और महू रोड पर निकल पड़े। दोनों सड़कों पर नहीं लग रहा था कि आज कोरोना के कारण लॉकडाउन चल रहा है। दतोदा के आगे सड़कों पर चारपहिया और दोपहिया वाहनों की भीड़ नजर आ रही थी और सड़क किनारे भुट्टे वाले बैठे हुए थे। यही हाल भेरू घाट का था, जहां सड़क के दोनों ओर भुट्टे वाले बैठे थे और युवाओं की टोली तथा परिवार के लोग यहां रिमझिम बारिश में भुट्टों का आनंद लेते रहे। कुछ ढाबे भी चोरी-छिपे खुले थे, जहां से नाश्ता और चाय दिया जा रहा था। इन्दौर से लेकर बड़वाह और महू रोड पर लॉकडाउन का असर कहीं नजर नहीं आया। कई लोग तो खेड़ीघाट और खलघाट पर परिवार सहित पहुंचकर नर्मदा नदी में डुबकी लगा रहे थे तो कई नाव में घूम रहे थे। ऐसे में जब इन्दौर शहर में पेशेन्ट बढ़ते जा रहे हैं, ऐसे में लोग घरों में नहीं रहकर कोरोना का मखौल उड़ा रहे हैं। खास बात यह रही कि इस बीच न तो लोगों को रोकने के लिए पुलिस ने बैरिकेड्स लगाए और न ही ढाबों को पुलिस ने बंद कराया।

Share:

आंख का ऑपरेशन करवाना था, जांच करवाई तो कोरोना पॉजिटिव हो गई

Mon Aug 10 , 2020
कोई लक्षण नहीं, फिर भी 23 जुलाई से भर्ती है अस्पताल में इन्दौर। एक वृद्ध महिला को अपनी आंख का ऑपरेशन करवाना था। डॉक्टरों ने कहा कि पहले कोरोना का टेस्ट करवा लो, उसके बाद ही ऑपरेशन करेंगे। महिला को कोई परेशानी भी नहीं थी, लेकिन जब निजी लैब में कोरोना टेस्ट करवाया तो वे […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved