• img-fluid

    बारातियों से भरा पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलटा, 15 घायल

  • June 26, 2021

    जबलपुर। कुंडम थानान्तर्गत ग्राम चौरई (Village Chaurai under Kundam police station) में शनिवार शाम लगभग 5:30 बजे बारातियों से भरा पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया, हादसे में पिकअ वाहन में सवार 15 यात्रियों के शरीर पर गंभीर चोटें आई है, जिन्हे उपचार के लिए कुण्डम व शहपुरा के शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर घायलों का उपचार चल रहा है, मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना की जाँच शुरु कर दिया है।

    थाना प्रभारी कुंडम प्रताप सिंह मरकाम ने बताया कि ग्राम लहसर कुंडम से ओमकार बैगा की बारात पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 14 जीसी 1884 में ग्राम भानपुरा जिला उमरिया के लिए आज शाम रवाना हुई, पिकअप वाहन में चालक ने क्षमता से अधिक बारातियों को बैठा रखा था। पिकअप ग्राम चौरई महानदी मोड़ से आगे बढ़ा, तभी पिकअप वाहन का पिछला टायर धमाके के साथ फट गया, जिससे चालक पिकअप वाहन से अपना संतुलन खो बैठा, जिससे पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे पिकअप वाहन में सवार बारातियों में चीख पुकार मच गई, वाहन को पलटते देख राह चलते लोग पहुंच गए, जिन्होने घायलों को उठाकर सड़क के किनारे किया, इसके बाद पुलिस को सूचना दी। 


    मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल हुकुम सिंह बैगा उम्र 36 वर्ष, मुकेश बैगा उम्र 18 वर्ष, प्रकाश बैगा उम्र 27 वर्ष, बेड़ीलाल बैगा उम्र 40 वर्ष, सिंगलाल बैगा उम्र 59 वर्ष, शिव प्रसाद बैगा उम्र 50 वर्ष, तेजी लाल बैगा उम्र 40 वर्ष निवासी लहसर को शासकीय चिकित्सालय कुण्डम व घायल हरीशंकर बैगा उम्र 25 वर्ष, शुभम बैगा उम्र 25 वर्ष, रामस्वरूप बैगा उम्र 18 वर्ष, रामनरेश बैगा उम्र 20 वर्ष, धीरज कुमार बैगा उम्र 16 वर्ष, मान सिंह बैगा उम्र 32 वर्ष, धनसिंह बैगा उम्र 15 वर्ष निवासी लहसर एवं  तूफान नाथ उम्र 35 वर्ष निवासी गुलारियाविजे मंदसौर को शहपुरा जिला डिंडौरी के शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर घायलों की हालत को देखते हुए भर्ती कर उनका उपचार शुरु कर दिया गया है। घटना के बाद मौके पर  लोगों की भीड़ जमा हो गई, जिससे सड़क जाम के हालात निर्मित हो गए ,पुलिस ने पूछताछ के बाद वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर फरार चालक की सरगर्मी से तलाश शुरु कर दी है।

     

    Share:

    डेल्टा प्लस वेरिएंट को लेकर केंद्र सरकार ने जारी की गाइडलाइंस, 'टीटीवी' पर जोर, आठ राज्यों को किया आगाह

    Sun Jun 27 , 2021
    नई दिल्ली। देश अभी कोरोना महामारी (Corona Pandemic) की दूसरी लहर(Second Wave) से जूझ ही रहा है कि डेल्टा प्लस (Delta Plus) के रूप में तीसरी लहर (Third Wave) आने की आशंका पैदा हो गई है। ऐसे में केंद्र सरकार (Central Government) ने राज्यों को सतर्क करना शुरू कर दिया है। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved