• img-fluid

    मजदूरों से भरी पिकअप वैन दुर्घटनाग्रस्त होने से झारखंड के सरायकेला-खरसावां में 7 लोगों की मौत, 12 से ज्यादा घायल

  • January 12, 2023


    रांची । झारखंड के सरायकेला-खरसावां में (In Seraikela-Kharsawan, Jharkhand) मजदूरों से भरी (Full of Laborers) एक तेज रफ्तार पिकअप वैन (A High Speed Pickup Van) के दुर्घटनाग्रस्त होने से (Crashed) सात लोगों की मौत हो गई (7 People Died), जबकि 12 से ज्यादा लोग घायल हो गए (More than 12 People Injured)। यह वैन मजदूरों को लेकर चाईबासा से राजनगर की ओर जा रही थी।


    मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने हादसे पर दुख जताते हुए जिला प्रशासन के अफसरों को निर्देश दिया है कि जख्मी हुए लोगों का बेहतर इलाज सुनिश्चित कराएं। हादसा हाता-चाईबासा मुख्य मार्ग के लाकड़ाकोचा मोड़ पर हुआ। बताया गया कि तेज रफ्तार पिकअप वैन में करीब 30 से ज्यादा पुरुष और महिला मजदूर सवार थे। कुछ मजदूर वैन के कैबिन के ऊपर बैठे थे और कुछ पिकअप वैन के अंदर बैठे थे। लकड़ा कोचा घुमावदार मोड़ के समीप चालक ने नियंत्रण खो दिया और गाड़ी पलट गई। कई मजदूर काफी दूर जा गिरे, जबकि कुछ अंदर दब गए।

    हादसे में जिनकी जान गई है, उनमें जाम्बी बानरा, भोले बानरा और महेश्वर बानरा के अलावा चार अन्य हैं। चार मृतकों की शिनाख्त फिलहाल नहीं हो पाई है। घायलों को इलाज के लिए राजनगर सामुदायिक केंद्र पहुंचाया गया है, जहां से गंभीर घायलों को इलाज के लिए जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि ज्यादातर मजदूर पश्चिमी सिंहभूम के गालूबासा और गागरी के रहने वाले हैं। पिकअप वैन का चालक खरसावां का रहने वाला है, जो वह मौके से फरार हो गया है। तेज आवाज सुन आस पास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायलों के वैन के अंदर से किसी तरह से बाहर निकालने लगे। हादसे की राजनगर पुलिस व एम्बुलेंस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से घायलों को इलाज के लिए राजनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।

    मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्विट किया है, “सरायकेला-खरसावां में सड़क हादसे में 7 लोगों की मृत्यु की खबर अत्यंत पीड़ादायक है। जिला प्रशासन की देखरेख में हादसे में घायल हुए अन्य लोगों का इलाज कराया जा रहा है। परमात्मा दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दु:ख की घड़ी सहन करने की शक्ति दें।”

    Share:

    पूर्व वित्त सचिव अरविंद मायाराम के ठिकानों पर CBI की रेड

    Thu Jan 12 , 2023
    नई दिल्ली। भ्रष्टाचार (Corruption) के मामले में सीबीआई (CBI) पूर्व वित्त सचिव अरविंद मायाराम (Former Finance Secretary Arvind Mayaram) के परिसरों की तलाशी ले रही है। दिल्ली और जयपुर (Delhi and Jaipur) में ये छापेमारी की जा रही है। जांच में कहा गया है कि वह करेंसी छपाई के लिए दिए गए टेंडर में अनियमितता […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved