कोरबा: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के कोरबा में एक दर्दनाक हादसा हुआ है. जहां सवारी से भरी एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई. इस दुर्घटना में जो लोग तैरना जानते थे वो तो बाहर आ गए. लेकिन 5 लोग अभी भी लापता हैं. लापता लोगों में दो बच्चे और तीन महिलाएं शामिल हैं.
यह पिकअप वाहन सक्ती जिले के रेड़ा गांव से खरहरी आ रहा था. खरहरी से पहले उरगा थाना क्षेत्र के बमड़वारानी-जर्वे के पास एक पिकअप वाहन नहर में गिर गया. जिसमें पांच लोग लापता हो गए. घटना के बाद पिकअप का चालक फरार हो गया है.
घटना की सूचना मिलते ही एसपी समेत तमाम पुलिस अधिकारी और कर्मचारी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं. मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद हैं और बचाव कार्य जारी है.नगर सेना के गोताखोरों की टीम भी मौके पर पहुंच चुकी है और रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी हुई है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved