img-fluid

उज्जैन जा रहे श्रद्धालुओं का पिकअप पलटा, हादसे में 20 से ज्यादा लोग घायल

June 02, 2024

शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले (Shivpuri district of Madhya Pradesh) के कोलारस थाना क्षेत्र (Kolaras Police Station Area) के फोरलेन हाईवे पर खालसा होटल पास रविवार सुबह एक तीर्थ यात्रियों से भरा पिकअप वाहन पलट गया। हादसे में पिकअप में सवार 20 से अधिक लोग घायल हो गए। जिन्हें इलाक के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Community Health Centre) में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार मैक्स पिकअप वाहन में सवार करीब 40 तीर्थ लोग मथुरा से उज्जैन जय गुरुदेव आश्रम पर होने वाले वार्षिक भंडारे में शामिल होने के लिए जा रहे थे।

कोलारस थाना क्षेत्र में फोरलेन हाईवे पर खालसा होटल के पास पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में 20 से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों को कोलारस के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां से कुछ गंभीर रूप से घायलों को शिवपुरी जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।


हादसे में घायल तीर्थ यात्री ओमप्रकाश ने बताया कि वह मथुरा से उज्जैन आश्रम पर होने वाले वार्षिक भंडारे में जा रहे थे। तेज गति से उनका पिकअप हाईवे पर पलट गया, जिसमें करीब 40 लोग सवार थे। इनमें 20 के ज्यादा महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। हादसे की सूचना पर कोलारस पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को कोलारस स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया। साथ ही केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Share:

सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग चुनाव जीत गये

Sun Jun 2 , 2024
गंगटोक । सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा प्रमुख (SKM Chief) और मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग (Chief Minister Prem Singh Tamang) चुनाव जीत गये (Won the Election) । रेनॉक विधानसभा सीट से तमांग ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सोम नाथ पौड्याल को 7,044 मतों से हराया। मुख्यमंत्री को 10,094 मत मिले जबकि सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (एसडीएफ) के पौड्याल को […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved