img-fluid

झाबुआ को मीटिंग से उठाया दरवाजे लॉक कर बदल डाला बोर्ड

April 07, 2022

एसडीएम ने पुलिस फोर्स के साथ तामील कराया नोटिस, डेली कॉलेज में दिग्गी का दबदबा खत्म, सिंधिया का रसूख हो गया कायम

इंदौर। राजा-महाराजाओं और रसूखदारों के डेली कॉलेज (Daily College) बोर्ड में तख्तापलट की स्क्रीप्ट तैयार की जा चुकी थी और जैसे ही बोर्ड बैठक शुरू हुई उसी वक्त एसडीएम (SDM) पुलिस फोर्स (police force) के साथ रजिस्ट्रार ऑफ फर्म सोसायटी के नोटिस की तामिली करवाने पहुंच गए और उसमें उल्लेखित शिकायत के आधार पर अध्यक्ष पद पर काबिज नरेन्द्रसिंह झाबुआ (Narendra Singh Jhabua) को बैठक से बाहर किया गया और दरवाजे लॉक कर ताबड़तोड़ तयशुदा फैसले ले लिए।

पहली बार 150 साल पुराने डेली कॉलेज बोर्ड में इस तरह का चौंकाने वाला उलटफेर हुआ। हालांकि इसकी सुगबुगाहट बीते कई दिनों से चल रही थी। डेली कॉलेज के प्रिंसिपल नीरज बड़ोदिया की भी विदाई तय कर दी गई, क्योंकि उनकी निरंकुशता और मनमाने फैसलों के चलते भी अधिकांश बोर्ड सदस्य नाखुश थे। डेली कॉलेज में लम्बे समय तक पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह सहित उनके भाई लक्ष्मण सिंह का दबदबा रहा। मगर अब ज्योतिरादित्य सिंधिया के भाजपा में शामिल होने और केन्द्रीय मंत्री के साथ प्रदेश की राजनीति में ताकतवर बनने के चलते अब डेली कॉलेज में उनका रसूख कायम हो गया और राजवर्धनसिंह दत्तीगांव को उपाध्यक्ष और अध्यक्ष विक्रमसिंह पंवार, बोर्ड मेम्बर प्रियवृत्त सिंह, बोर्ड मेम्बर धीरजसिंह लुल्ला, सुमित चंडोक, मोनू भाटिया, संदीप पारीख और संजय पाहवा को बनाया गया। कल मीटिंग शुरू होते ही एसडीएम प्रतुल्ल सिन्हा नोटिस लेकर पहुंचे, जिसमें पिता-पुत्र एक साथ नहीं रह सकतेे, इसका सोसायटी बायलॉज में हवाला दिया गया, जिसके आधार पर नरेन्द्रसिंह झाबुआ को अध्यक्ष पद से हटाया गया और उनके पुत्र जयसिंह झाबुआ भी बाहर कर दिए गए।


आज डॉ. गुनमीत बिंद्रा नई प्रिंसिपल होंगी नियुक्त

गहमागहमी भरी बोर्ड मीटिंग के बाद जब तख्तापलट की प्रक्रिया पूरी हो गई तब यह तय किया गया कि डेली कॉलेज में नई प्रिंसिपल की नियुक्ति की जाए। इसके लिए देश की जानी-मानी शिक्षाविद् और कई राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित देहरादून के वेलहेम बॉएज स्कूल की प्रिंसिपल रहीं डॉ. गुनमीत बिंद्रा को नया प्रिंसिपल नियुक्त किया जा रहा है। आज होने वाली बोर्ड बैठक में इस पर अंतिम मोहर लगा दी जाएगी। इस फैसले से डेली कॉलेज का शैक्षणिक स्तर और ऊंचा उठेगा।

Share:

कर्नाटक : मस्जिदों में लाउडस्पीकर की तेज आवाज पर पुलिस ने दिखाई सख्‍ती, भेजा नोटिस

Thu Apr 7 , 2022
बेंगलुरु । कर्नाटक (Karnataka) में मस्जिदों (mosques) को अपने लाउडस्पीकर (loudspeaker) की आवाज को लेकर पुलिस (Police) से नोटिस मिलना शुरू हो गया है। कर्नाटक पुलिस ने अपने नोटिस में मस्जिदों से निर्धारित डेसिबल स्तर के साथ ही लाउडस्पीकर का इस्तेमाल करने को कहा है। कुछ दक्षिण-पंथी संगठनों द्वारा मस्जिदों में ऊंची आवाज वाले लाउडस्पीकर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved