img-fluid

कैमरे उठाओ और निकलो… अल जजीरा के ऑफिस में घुसे इजराइली सैनिक

September 22, 2024

डेस्क: इजराइल हमास के बीच जारी जंग अब गाजा से दूसरे क्षेत्रों में फैल गई है. इजराइल सेना गाजा जंग की शुरुआत से ही वेस्ट बैंक में फिलिस्तीनियों के घरों में रेड कर रही है, लेकिन रविवार सुबह इजराइली सैनिक कतरी न्यूज अल जजीरा नेटवर्क के वेस्ट बैंक ऑफिस में घुस गए और ब्यूरो को बंद करने का आदेश दिया.

कतरी प्रसारक अल जजीरा ने अपने बयान में कहा कि इजराइली बलों ने कब्जे वाले वेस्ट बैंक के रामल्लाह में उसके कार्यालय पर छापा मारा और उसे 45 दिनों के लिए बंद करने का आदेश दिया है. बयान में कहा गया है कि इजराइली सैनिक ऑफिस में नकाब लगाकर घुसे थे. इससे पहले भी इजराइली सेना अल जजीरा के खिलाफ कार्रवाई कर चुकी है.


अल जजीरा ने बताया कि भारी हथियारों से लैस और नकाबपोश इजराइली सैनिक रविवार सुबह इमारत में घुसे और नेटवर्क के वेस्ट बैंक ब्यूरो चीफ वालिद अल-ओमारी को ब्यूरो बंद करने का ऑर्डर दिया. इजराइल सेना ने इस रेड और आदेश का कोई कारण नहीं बताया है. अल जजीरा की खबर के मुताबिक चैनल ऑफिस को 45 दिनों के लिए बंद करने का कोर्ट का आदेश है.

ऑफिस में जैसे ही नकाबपोश इजराइल सैनिक घुसे तो उनमें से एक ने वहां मौजूद स्टाफ से अरबी में कहा, “अभी के अभी सारे कैमरे उठाओ और यहां से निकल जाओ.”

इजराइल की ये रेड देश में अल जजीरा के प्रसारण और ऑफिस को बंद करने के कुछ महीनों बाद ही हुई है. इजराइल ने राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बताते हुए अल जजीरा को इजराइल से बैन कर दिया था. बता दें कि जिस ऑफिस में रेड हुई है वे वेस्ट बैंक के रामल्लाह में स्थित इसी शहर में फिलिस्तीनी सरकार का आधिकारिक ऑफिस है.

Share:

MP: सेना की ट्रेन को बम से उड़ाने की साजिश, रेलवे ट्रैक पर लगाए 10 डेटोनेटर

Sun Sep 22 , 2024
नेपानगर: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में एक बार फिर एक ट्रेन (Train) को बम (Bomb) से उड़ाने की साजिश रची गई है. इस बार साजिश सेना (Army) की ट्रेन को बम से उड़ाने की थी. यह घटना बुरहानपुर (Burhanpur) के नेपानगर विधानसभा क्षेत्र के सागफाटा का है. यहां जैसे ही ट्रेन डेटोनेटर (Detonator) के ऊपर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved