वाहन निर्माता कंपनी Piaggio ने आज भारत में नया Aprilia SXR 125 मैक्सी स्कूटर लॉन्च कर दिया है। SXR 125 की भारतीय बाजार में कीमत 1.15 लाख रुपये एक्सशोरूम, पुणे के प्राइस टैग के साथ पेश किया गया है। इस स्कूटर को कंपनी ने कीमत सहित वेबसाइट पर अपडेट कर दिया है। जिसे आप 5,000 की रिफंडेबल टोकन राशि के साथ बुक कर सकते हैं। यह स्कूटर चार रंग विकल्पों में सफेद, नीले, लाल और काले रंगों में उतारा गया है।
फीचर्स में क्या है खास:
इंजन और पॉवर:
कंपनी द्वारा पेश किया गया यह New maxi scooter समान बाहरी बॉडी और डिज़ाइन के साथ आता है, लेकिन इसमें एक 125cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर कूल्ड तीन-वाल्व इंजन दिया गया है। यह इंजन 7,600rpm पर 9.4bhp की अधिकतम पावर और 6,250rpm पर 9.2nm का टॉर्क जेनरेट करता है। भारतीय बाजार में इस स्कूटर का मुकाबला सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट 125 से होता है, जिसकी कीमत 84,371 रुपये से शुरू होती है।
नई बाइक को भी किया गया पेश: बताते चलें कि Aprilia ने ग्लोबल मार्केट के लिए अपडेटेड Aprilia RS125 और Aprilia Tuono 125 मोटरसाइकिल्स से भी पर्दा उठा दिया है। जो जल्द ही बिक्री के लिए उपलब्ध की जाएंगी। दोनों ही मोटरसाइकिल्स की बॉडी को अपडेट करने के साथ कंपनी ने इनमें नया एक्स्टीरियर पेंट स्कीम दिया जाएगा जो लुक्स को पहले से काफी बेहतर बनाता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved