• img-fluid

    Piaggio ने भारत में पेश किया Aprilia SXR 125 स्‍कूटर, जानें क्‍या होगा खास

  • April 29, 2021

    वाहन निर्माता कंपनी Piaggio ने आज भारत में नया Aprilia SXR 125 मैक्सी स्कूटर लॉन्च कर दिया है। SXR 125 की भारतीय बाजार में कीमत 1.15 लाख रुपये एक्सशोरूम, पुणे के प्राइस टैग के साथ पेश किया गया है। इस स्कूटर को कंपनी ने कीमत सहित वेबसाइट पर अपडेट कर दिया है। जिसे आप 5,000 की रिफंडेबल टोकन राशि के साथ बुक कर सकते हैं। यह स्कूटर चार रंग विकल्पों में सफेद, नीले, लाल और काले रंगों में उतारा गया है।

    फीचर्स में क्या है खास:



    नया एसएक्सआर 125 में बड़े 14 इंच के व्हील मिलते हैं, Aprilia SXR 125 अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा पसंद किए जानें वाले स्कूटर में से एक है। इसके डिजाइन में फुल एलईडी लाइटिंग (Full LED lighting) सेटअप मिलता है, जो भारतीय स्कूटरों के बीच अभी भी एक प्रीमियम फीचर है। वहीं एक बड़ा एलसीडी डैश, एक विशाल अंडरसीट स्टोरेज स्पेस (Underseat storage space), एक लंबा विंडस्क्रीन, एक लॉक करने योग्य फ्रंट स्टोरेज कम्पार्टमेंट, 7-लीटर का ईंधन टैंक और एक यूएसबी चार्जिंग पोर्ट (USB charging port) दिया गया है।

    इंजन और पॉवर:
    कंपनी द्वारा पेश किया गया यह New maxi scooter समान बाहरी बॉडी और डिज़ाइन के साथ आता है, लेकिन इसमें एक 125cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर कूल्ड तीन-वाल्व इंजन दिया गया है। यह इंजन 7,600rpm पर 9.4bhp की अधिकतम पावर और 6,250rpm पर 9.2nm का टॉर्क जेनरेट करता है। भारतीय बाजार में इस स्कूटर का मुकाबला सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट 125 से होता है, जिसकी कीमत 84,371 रुपये से शुरू होती है।

    नई बाइक को भी किया गया पेश: बताते चलें कि Aprilia ने ग्लोबल मार्केट के लिए अपडेटेड Aprilia RS125 और Aprilia Tuono 125 मोटरसाइकिल्स से भी पर्दा उठा दिया है। जो जल्द ही बिक्री के लिए उपलब्ध की जाएंगी। दोनों ही मोटरसाइकिल्स की बॉडी को अपडेट करने के साथ कंपनी ने इनमें नया एक्स्टीरियर पेंट स्कीम दिया जाएगा जो लुक्स को पहले से काफी बेहतर बनाता है।

    Share:

    Harley davidson ने भारत में पेश की सुपर एडवेंचर बाइक, जानें कीमत व फीचर्स

    Thu Apr 29 , 2021
      आज के इस आधुनिक युग में टेक्‍नोलॉजी के क्षेत्र में वाहन निर्माता कंपनी एक से बढ़कर दो पाहिया वाहन लांच कर रही है । अब अमेरिका की वाहन निर्माता कंपनी हार्ले डेविडसन इंडिया ने देश में बहुप्रतीक्षित  Pan America 1250  मोटरसाइकिल को लॉन्च कर दिया है, इस एडवेंचर मोटरसाइकिल की शुरुआती कीमत 16.90 लाख […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved