भोपाल। प्रदेश के युवाओं को शारीरिक प्रशिक्षण देकर उन्हें पुलिस, भारतीय सेना, रेल्वे आदि में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा राजधानी भोपाल के टीटी नगर स्टेडियम में भर्ती प्रशिक्षण केन्द्र संचालित किया जा रहा है। इसके तहत युवाओं को 800 तथा 1600 मीटर दौड, हॉय जम्प, लॉंग जम्प, गोला फेंक आदि का शारीरिक दक्षता प्रशिक्षण एनआईएस कोच गोविन्द जाट एवं सहायक प्रशिक्षक भगवान सिंह लोधी द्वारा युवाओं को दिया जा रहा है।
खेल और युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया की पहल पर युवाओं को रोजगार के अधिकतम अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से भर्ती प्रशिक्षण केन्द्र प्रारंभ किया गया। इस केन्द्र के माध्यम से युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त हो रहे हैं। इसके तहत अभी तक 354 युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त हुए हैं।
खेल संचालक पवन जैन ने बताया कि टीटी नगर स्टेडियम परिसर में संचालित भर्ती प्रशिक्षण केन्द्र के माध्यम से अभी तक युवाओं को मध्य प्रदेश पुलिस में सब इंसपेक्टर सूबेदार, प्लाटून कमांडर और आरक्षक के 303, बीएसएफ, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ और असम रायफल में 12, भारतीय सेना में 9 रेल्वें में 8 तथा अन्य सेवाओं में 22 विभिन्न पदों पर युवाओं को नियुक्ति मिली है। भर्ती प्रशिक्षण केन्द्र में अभी तक दो हजार आठ सौ से अधिक युवा प्रशिक्षण हासिल कर चुके हैं और प्रशिक्षण का यह क्रम निरंतर जारी है।
उन्होंने बताया कि भर्ती प्रशिक्षण केन्द्र में तीन माह का प्रशिक्षण सत्र प्रारम्भ हो गया है। पूर्व में प्रत्येक युवा से तीन हजार रुपये का प्रशिक्षण शुल्क लिया जाता था, जिसे कोरोना काल की परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए घटाकर बारह सौ रूपये कर दिया गया है। भर्ती प्रशिक्षण केन्द्र में प्रशिक्षण के इच्छुक युवा टीट. नगर स्टेडियम के मुख्य द्वारा पर स्थित कार्यालय पर संपर्क कर जानकारी एवं फार्म प्राप्त कर सकते हैं। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved