• img-fluid

    फोटोग्राफर ने Ankita Lokhande से Sushant के बारे में पूछा ऐसा सवाल, एक्ट्रेस बोलीं- छोटू अब बड़े हो जाओ

  • July 03, 2021

    नई दिल्ली: दिवंगत बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) और अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) स्टारर टीवी शो पवित्र रिश्ता (Pavitra Rishta) अब बिलकुल नए अंदाज में वापसी करने जा रहा है. अर्चना का किरदार एक बार फिर से अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) करेंगी जबकि सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) का रोल प्ले करने की जिम्मेदारी टीवी एक्टर शहीर शेख (Shaheer Sheikh) को दी गई है. क्या फैंस और क्या कलाकार, सभी इस शो के दूसरे सीजन को लेकर एक्साइटेड हैं.

    शो को लेकर एक्साइटेड हैं
    हाल ही में जब अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) अपने घर से बाहर निकलीं तो गाड़ी के पास फोटोग्राफर्स ने उन्हें घेर लिया. पापाराजी ने अंकिता से पूछा कि पवित्र रिश्ता सीजन 2 (Pavitra Rishta 2) को लेकर उन्हें कैसा लग रहा है. इसके जवाब में अंकिता ने बताया कि वह काफी खुश और उत्साहित हैं. पापाराजी ने उनसे जिम और फिटनेस से जुड़े सवाल किए और फिर कुछ ऐसा पूछ दिया कि अंकिता वहां से निकल गईं.

     

    View this post on Instagram

     

    A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

    छोटू अब तुम बड़े हो जाओ
    पापाराजी ने अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) से कहा कि वह इस शो में किसी को बहुत मिस करेंगी. फोटोग्राफर ने कहा कि सुशांत सर नहीं होंगे ना इस बार शो में, तो आप उन्हें मिस करेंगी? इस सवाल के जवाब में अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) ने कहा- छोटू अब बड़े हो जाओ तुम. ये कहती हुईं अंकिता अपनी गाड़ी में बैठ गईं और फोटोग्राफर खिलखिला कर हंस दिया.

    शो पर ही हुई थी मुलाकात
    बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को अपने करियर का सबसे बड़ा जम्प इसी टीवी शो ने दिया था. सुशांत के मासूम चेहरे और शानदार अभिनय ने इस शो को टीआरपी की बुलंदियों तक पहुंचा दिया था. सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) और अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) का रिश्ता भी इसी शो के दौरान परवान चढ़ा था. शो पर ही दोनों की मुलाकात हुई और यहीं से दोनों की दोस्ती और फिर इश्क परवान चढ़ा.

    Share:

    अब बारिश से बचने के साथ रात में मिलेगी रोशनी, Xiaomi ने लॉन्च किया LED लाइट वाला छाता

    Sat Jul 3 , 2021
    Xiaomi काफी लंबे वक्त से नॉन-इलेक्ट्रॉनिक्स प्रॉडक्ट भी लॉन्च कर रही है। इन्हें खासतौर पर रोजमर्रा की जिंदगी को आसान बनाने के लिए डिजाइन किया गया है। ऐसा ही एक प्रॉडक्ट है शाओमी की ईको-चेन कंपनी UREVO द्वारा बनाया गया पोर्टेबल छाता। Xiaomi Youpin ने एक नया UREVO कैटिगिरी में एक नया छाता लॉन्च किया […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved