नई दिल्ली (New Delhi)। वंदे भारत (Vande Bharat Train) द्वारा परोसे गए खाने से असंतुष्ट शख्स (disgruntled person) ने ट्विटर पर पोस्ट किया है! हिमांशु मुखर्जी नामक शख्स एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 22230 पर परोसे गए खाना के ख़राब क्वालिटी (bad quality) के मिलने के बाद काफी असंतुष्ट दिखे। ट्रेन को खाने की सर्विस में सुधार और गुणवत्ता को सुधारने की नसीहत दे डाली। उन्होंने मडगांव जंक्शन से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस तक 22230 वंदे भारत एक्सप्रेस की यात्रा में परोसे गए भोजन का फोटो पोस्ट किया है।
उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि, ‘पत्थर की तरह कठोर पनीर, ठंढा खाना और बासी नमकीन दाल. उन्होंने कहा कि यात्रियों द्वारा खाना के लिए 250 रुपये भुगतान करने के बाद भी ईटा ख़राब खाना दिया जा रहा है. मुखर्जी ने ट्ववीट में आगे जोड़ा है कि दही और सैनिटाइज़र की अनुपस्थिति, समग्र सेवा गुणवत्ता में गिरावट को उजागर करती है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved