• img-fluid

    जहर के पैकेट की फोटो मैसेज कर दिया मौत का संदेश, प्रमी ने लिखा OK शादीशुदा युवती ने दे दी जान

  • July 31, 2023

    नई दिल्‍ली (New Dehli) । मध्य प्रदेश के ग्वालियर (Gwalior) जिले में शादीशुदा (Married) युवती (young woman) ने जहर (Poison) खाकर आत्महत्या (suicide) कर ली. जहर खाने से पहले उसने उसने अपने प्रेमी को जहर की पुड़िया की तस्वीरें भेजी थीं. प्रेमी ने उसका मैसेज देखा और OK लिखा कर भेजा. इसके बाद युवती ने जहर खा लिया. गंभीर हालत युवती को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया था. यहां पर उसकी मौत हो गई. सामने आया है कि प्रेमी युवती की परेशान किया करता था. इसलिए उसने यह कदम उठाया है.


    दरअसल, घटना जिले की भितरवार तहसील के मोहनगढ़ गांव की है. 22 साल की पूनम बाथम की शादी देवरा गांव में हुई थी, लेकिन समय बाद उसने अपने पति से तलाक ले लिया था. करीब एक साल पहले पूनम की दूसरी शादी यूपी के समशाबाद के रहने वाले व्यक्ति से की गई थी. करीब 10 दिन पहले पूनम अपने पिता के घर मोहनगढ़ गांव आई हुई थी.

    गांव के युवक से चल रहा था प्रेम-प्रसंग

    सामने आया है कि पूनम का गांव के ही एक युवक जशरथ से काफी समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. दो-तीन दिन पहले उसकी अपने प्रेमी से किसी बात पर लड़ाई हो गई थी. दोनों के बीच बात नहीं हो रही थी. गुस्साई पूनम ने जहर (सल्फास) की पुड़िया की तस्वीरें प्रेमी के वाट्सएप पर भेजीं. युवक ने मैसेज देखा और OK लिखकर रिप्लाई कर दिया. इसके बाद पूनम ने जहर खा लिया.

    ग्वालियर में हो गई पूनम की गई मौत

    पूनम की तबीयत बिगड़ गई. आनन-फानन में उसे इलाज के लिए पहले तो भितरवार स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया था फिर वहां से ग्वालियर जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया था. 29 जुलाई (शनिवार) को इलाज के दौरान पूनम की मौत हो गई.

    मरने से पहले दिया था बयान

    पूनम ने अपना बयान दर्ज कराया था. उसका कहना था कि युवक उसे काफी दिनों से परेशान कर रहा था. भितरवार थाना प्रभारी रमाकांत उपाध्याय का कहना है कि युवती की जहरीला पदार्थ खाने के बाद ग्वालियर में मौत हुई है. केस दर्ज कर लिया गया है. जांच की जा रही है.

    Share:

    ISRO अगले माह बेहद व्यस्त रहेगा, चंद्रयान-3 लैंडिंग समेत कई रोचक मिशन को देगा अंजाम

    Mon Jul 31 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi)। सिंगापुर के सात उपग्रह (Seven satellites of Singapore) अंतरिक्ष में पहुंचाने के बाद भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी इसरो (Space Research Organization ISRO) अगले कुछ महीनों में रोचक मिशन (interesting mission) को अंजाम देने जा रहा है। इनमें गगनयान परीक्षण (Gaganyaan test), चंद्रयान-3 लैंडिंग (Chandrayaan-3 landing), एसएसएलवी व जीएसएलवी (SSLV and GSLV) मिशन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved