img-fluid

Photo Gallery: राफेल फाइटर जेट उड़ाकर ला रहे हैं ये जांबाज

July 27, 2020

नई दिल्ली। भारत की हवाई ताकत में इजाफा करने के लिए राफेल विमान के पहले जत्थे फ्रांस से उड़न भर ली है। फिलहाल 5 राफेल विमान फ्रांस से भारत के लिए टेकऑफ कर चुके हैं। फ्रांस से भारत के लंबे सफर में ये विमान रास्ते में अबूधाबी रुकेंगे। फिर वहां से अगले दिन यानी कल भारत के लिए निकलेंगे। सफर के दौरान राफेल विमान में दो बार हवा में ही ईंधन भरा जाएगा।


चीन और पाकिस्तान से तनातनी के बीच आखिरकार 5 राफेल विमान भारत के लिए निकल चुके हैं। फ्रांस से इन फाइटर जेट्स के भारत आने की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। उन जाबांज पायलट्स की तस्वीरें भी आई हैं जो इन्हें उड़ाकर, इतना लंबा सफर तय करके भारत लानेवाले हैं।


भारतीय वायुसेना के सबसे घातक फाइटर जेट राफेल भारत के लिए निकल चुके हैं। ये अत्‍याधुनिक मिसाइलों और घातक बमों से लैस हैं। राफेल विमानों के रवाना होने से पहले फ्रांस में भारतीय दूतावास ने इन राफेल विमानों और इंडियन एयरफोर्स के जाबांज पायलटों की तस्‍वीर भी जारी की है।
पाचों राफेल विमान भारत आकर अंबाला एयरबेस जाएंगे। वहां ही इन्हें एयरफोर्स में शामिल किया जाएगा।चीनी बॉर्डर पर जिस तरह की स्थिति बनी हुई है उसे देखते हुए राफेल को आते ही काम पर लगाया जा सकता है। सूत्रों के मुताबिक एक हफ्ते के अंदर ही इन विमानों को किसी भी मिशन के लिए तैयार कर लिया जाएगा।

 

Share:

SBI CBO: भारतीय स्टेट बैंक में 3850 सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन आज से, सर्किल बेस्ड ऑफिसर्स भर्ती

Mon Jul 27 , 2020
भारतीय स्टेट बैंक ने अपने सात सर्किल के 9 राज्यों एवं संघ शासित क्षेत्रों में स्थित शाखाओं में सर्किल बेस्ड ऑफिसर्स (सीबीओ) की नियमित आधार पर भर्ती के जारी हाल ही जारी विज्ञापन के अंतर्गत ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आज, 27 जुलाई 2020 से आरंभ हो रही है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार एसबीआई की ऑफिशियल […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved