img-fluid

Photo galleryः फिर सन्नाटे में डूबा शहर

July 12, 2020

 

  • मार्निंग वॉक तक के लिए लोग घरों से बाहर नहीं निकले
  • दूध-दवा, अखबार छोड़ सबकुछ बंद

इन्दौर।करीब डेढ़ माह बाद एक बार फिर आज शहर सन्नाटे में डूबा नजर आया। मार्निंग वॉक पर भी पुलिस ने लोगों को निकलने नहीं दिया और वापस घर भेज दिया। आज केवल दूध, दवा और अखबार वितरण करने वाले हॉकरों को छूट दी गई है। बाकी सब शहर में बंद रखा गया है। यहां तक कि पेट्रोल पंप भी पुलिस ने बंद करा दिए। कफ्र्यू के कारण लोगों में एक बार फिर धुकधुकी बन गई है कि कहीं फिर से शहर लॉकडाउन न हो जाए।


1 जून से शहर को अनलॉक करना शुरू किया गया था। जिला प्रशासन ने शहर को तीन झोन में बांटकर उन क्षेत्रों को पहले खोला था, जो कोरोना संक्रमण से दूर हैं। 6 जून से दूसरा दौर शुरू हुआ और 50 प्रतिशत शहर खुल गया। इसके बाद 12 जून से शहर का अधिकांश हिस्सा खुल गया और शहर पहले की तरह दौडऩे लगा। जून और जुलाई के शुरुआती दिनों में जिस तरह से कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा कम आने लगा, उसको देखते हुए प्रशासन ने भी राहत की सांस ली थी और एक तरह से सभी गतिविधियों को अनुमति दे दी गई थी, लेकिन प्रदेश में कोरोना संक्रमण के आंकड़ों को लेकर प्रत्येक रविवार को लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई। शहरों के हिसाब से लॉकडाउन करने की जवाबदारी जिला प्रशासन को दी गई, जिसमें इन्दौर जिला प्रशासन ने इन्दौर में कफ्र्यू लगाने की घोषणा कर दी। यह कफ्र्यू आज सुबह 5 बजे से कल सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा। कफ्र्यू की सख्ती का असर भी आज सुबह शहर में नअर आया। जो लोग मार्निंग वॉक के लिए घरों से निकलने लगे, उन्हें पुलिस ने वापस लौटा दिया। वहीं चौराहों-चौराहों पर पुलिस और नगर निगम की टीमों को तैनात कर उनसे कफ्र्यू का पालन कराने के लिए कहा गया है। वैसे आज रविवार होने के कारण भी लोग घरों से नहीं निकल रहे हैं और अपने ही घरों में कैद हैं। शहर के हर चौराहे पर जहां अनलॉक होने के बाद रविवार को भीड़ बढऩे लगी थी, वहां सन्नाटा पसरा नजर आया। पिछले डेढ़ माह से आबाद हुआ राजबाड़ा चौक भी आज सूनसान रहा। मुख्य सड़कों पर भी जगह-जगह चैकिंग पाइंट लगा रखे थे और केवल इमरजेंसी सेवाओं में कार्यरत लोगों को ही आने-जाने की अनुमति थी।
शाम का दूध सुबह ही बंटा
दूध को लेकर प्रशासन ने सुबह 7 से 10 बजे तक की ढील दी थी। शाम को दूध वितरण की छूट नहीं होने के कारण दूध विक्रेताओं ने शाम का दूध भी सुबह लोगों के घरों तक पहुंचा दिया। दूध विक्रेता आशीष यादव ने बताया कि पैक्ड दूध तो सुबह ही एक साथ दे दिया गया है, लेकिन खुले दूध की डिलीवरी शाम को नहीं हो पाएगी, क्योंकि आसपास के गांवों से दूध बेचने वाले शहर में नहीं आ पाएंगे।
रात की मंडी नहीं लगी
चोइथराम सब्जी मंडी कल रात में नहीं लगी, क्योंकि आज सब्जी बेचने वालों को भी परमिशन नहीं दी गई है। सब्जी व्यापारी फारूक राईन ने बताया कि कल रात मंडी नहीं लगी, लेकिन आज रात लगेगी। किसानों की सब्जीभरी गाडिय़ां रात 10 बजे बाद मंडी में आएंगी। हालांकि प्रशासन ने कल सुबह 5 बजे तक कफ्र्यू की घोषणा की है, इसलिए रात की मंडी को लेकर अभी संशय की स्थिति बनी हुई है।
शराब दुकानों को भी अनुमति नहीं
सरकार ने शराब दुकानों को विशेष अनुमति के तहत खोला था, लेकिन आज इन्हें भी बंद कर रखा है। आबकारी विभाग ने कल ही सभी शराब दुकान संचालकों से कह दिया था कि दुकानें बंद रखना हैं। भांग की सरकारी दुकानें भी नहीं खुलीं। शहर के आसपास ग्रामीण क्षेत्र की दुकानों को भी बंद रखा गया है और वहां आबकारी विभाग के अधिकारियों को निगाह रखने के लिए कहा गया है।

 

Share:

कर्फ्यू का डर, कल अचानक बाजार में उमड़ी भीड़

Sun Jul 12 , 2020
लोगों को लगा कि कहीं फिर से लंबा लॉकडाउन नहीं हो जाए, इसलिए सामान खरीदने दौड़ पड़े इन्दौर। आज कफ्र्यू के पहले ही लोग कल शाम को ही बाजारों में खरीदारी करने के लिए टूट पड़े। लोगों के मन में डर था कहीं फिर से शहर लॉकडाउन की जद में न आ जाए। सियागंज की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved