• img-fluid

    दो डिस्प्ले वाला फोन लॉन्च, खरीदने के लिए टूट पड़े यूजर्स, 72 घंटे में ही बिके 45 हजार से ज्यादा यूनिट

  • August 14, 2024

    नई दिल्‍ली । हुवावे ने इसी महीने मार्केट (market)में अपने नए फ्लिप फोन- Huawei Nova Flip को लॉन्च (Launch)किया है। गिजमोचाइना की रिपोर्ट के अनुसार 12जीबी तक की रैम और दो डिस्प्ले (RAM and two displays)वाला यह फ्लिप फोन यूजर्स(flip phone users) को खूब पसंद आ रहा है। यही कारण है कि लॉन्च के 72 घंटों में ही इस फोन की सेल 45 हजार यूनिट के आंकड़े को पार कर गई। यह पिछले साल इसी टाइम पीरियड में कंपनी के फ्लिप फोन्स की हुई सेल से 85% ज्यादा है। कंपनी का यह फोन 32 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरा और 66 वॉट की फास्ट चार्जिंग जैसे कई तगड़े फीचर्स से लैस है।

    हुवावे नोवा फ्लिप के फीचर और स्पेसिफिकेशन

    कंपनी इस फोन में 1136×2690 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.94 इंच का LTPO OLED डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले 1200 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल को सपोर्ट करता है। इसके अलावा फोन में 480×480 पिक्सल रेजॉलूशन वाला एक 2.14 इंच का सेकेंडरी डिस्पले भी दिया गया है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। हुवावे का यह फोन 12जीबी तक की रैम और 1टीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आता है।


    प्रोसेसर के तौर पर फोन में कंपनी Kirin 8000 चिपसेट दे रही है। फोटोग्राफी के लिए फोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल कैमरा शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4400mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 66 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

    बायोमोट्रिक सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। ओएस की बात करें तो यह फोन HarmonyOS 4.2 पर काम करता है। बताते चलें कि हुवावे ने इस फोन को अभी चीन में लॉन्च किया है। इसकी शुरुआती कीमत 5288 युआन (करीब 62 हजार रुपये) है। यह तीन कलर ऑप्शन- न्यू ग्रीन, सकूरा पिंक, जीरो वाइट और स्टारी ब्लैक में आता है।

    Share:

    गूगल ने लांच किए Google Pixel 9 सीरीज के चार नए स्मार्टफोन्स, जानिए क्‍या है खास

    Wed Aug 14 , 2024
    नई दिल्‍ली । गूगल (Google) के पास बड़ा हार्डवेयर मार्केट (Hardware Market) भी है और कंपनी की Pixel सीरीज के स्मार्टफोन्स (Smartphones) खूब पसंद किए जाते हैं। ब्रैंड ने ‘Made by Google’ इवेंट में Google Pixel 9 सीरीज से पर्दा उठा दिया है। इस लाइनअप में चार स्मार्टफोन्स- Pixel 9, Pixel 9 Pro, Pixel 9 […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved