नई दिल्ली: Infinix Smart 6 Plus को कुछ समय पहले भारत में पेश किया गया था. ये कंपनी का सस्ता स्मार्टफोन है. Infinix Smart 6 Plus को अब सेल के लिए उपलब्ध करवा दिया गया है. इस पर कंपनी कई ऑफर भी दे रही है. यहां पर आपको उसकी पूरी डिटेल्स बता रहे हैं.
Infinix Smart 6 Plus की कीमत और ऑफर
Infinix Smart 6 Plus को अभी ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट के जरिए बेचा जा रहा है. इस बजट स्मार्टफोन को 8,299 रुपये में लिस्ट किया गया है. इस पर कंपनी बैंक ऑफर भी दे रही है. ICICI Bank क्रेडिट कार्ड यूजर्स को 10 परसेंट (750 रुपये तक) का डिस्काउंट दिया जा रहा है. जबकि Kotak Bank क्रेडिट कार्ड यूजर्स को 10 परसेंट (1000 रुपये तक) की छूट दी जा रही है.
इससे इस स्मार्टफोन की कीमत काफी कम हो जाती है. हालांकि, आप इस फोन को केवल 549 रुपये में खरीद सकते हैं. इसके लिए आपको इस फोन पर मिलने वाले एक्सचेंज ऑफर का फायदा लेना होगा. कंपनी 7,750 रुपये तक की एक्सचेंज वैल्यू आपके पुराने फोन के बदले दे रही है.
कुल मिला कर इस कीमत वाले स्मार्टफोन पर 7,750 रुपये का एक्स्चेंज वैल्यू मिलना बड़ी बात है. क्योंकि आम तौर पर बजट और एंट्री लेवल सेग्मेंट में एक्स्चेंज वैल्यू काफी कम मिलती है.
हालांकि, फोन की एक्सचेंज वैल्यू आपके फोन की कंडीशन पर डिपेंड करती है. अगर आपकी फोन की कंडीशन ठीक-ठाक है तो आपको पूरी एक्सचेंज वैल्यू मिल सकती है जिसके बाद आप इस फोन को केवल 549 रुपये में खरीद सकते हैं.
Infinix Smart 6 Plus के स्पेसिफिकेशन्स और ऑफर्स
Infinix Smart 6 Plus में 6.82-इंच की HD+ स्क्रीन दी गई है. इस स्मार्टफोन में 3GB का रैम और 64GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. हालांकि, इसे माइक्रो-एसडी कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है.
फोन के रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 8MP का है. इसके साथ कंपनी ने एक डेप्थ सेंसर दिया है. फोन के फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 5MP का कैमरा दिया गया है. ये फोन Mediatek Helio G25 प्रोसेसर के साथ आता है. इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved