• img-fluid

    अगर फोन हो गया पुराना, तो अपनाएं ये 6 Tricks, आपका होगा नया होने का फील

  • January 06, 2024

    नई दिल्‍ली (New Delhi) । आजकल फोन (Phone) एक व्यक्ति की पहचान का हिस्सा बन गए हैं. हम अपने फोन का इस्तेमाल हर काम के लिए करते हैं, चाहे वह काम हो, पढ़ाई हो, मनोरंजन हो या फिर सिर्फ समय बिताना हो. लेकिन, अगर हम अपने फोन का इस्तेमाल गलत तरीके से करते हैं, तो वह जल्दी खराब हो सकता है. अगर आपका फोन पुराना (old phone) हो गया है और आप उससे बोर हो गए हैं, तो घबराएं नहीं. हम आपको यहां कुछ बातों के बारे में बता रहे हैं, जिनसे आपको आपका फोन नया होने का फील देगा…

    फोन को अपडेट करें, फिर देखें नयापन
    अपने फोन को अपडेट करना सबसे आसान और कारगर तरीका है उसे नया बनाने का. फोन के ऑपरेटिंग सिस्टम को अपडेट करने से आपके फोन में नए फीचर्स आ जाते हैं, जो उसे फास्ट और बेहतर बनाते हैं. इसके अलावा, अपडेट्स में आमतौर पर सिक्योरिटी पैच होते हैं जो आपके फोन को हैकर्स के हमलों से बचाते हैं.


    अपने फोन को नया लुक दें, नए लॉन्चर से
    एंड्रॉइड फोन्स में कस्टमाइजेशन की काफी गुंजाइश होती है. आप अपने फोन के होम स्क्रीन, ऐप ड्रॉअर, आइकन्स और अन्य चीजों को अपने मुताबिक बदल सकते हैं. गूगल प्ले स्टोर पर कई अच्छे लॉन्चर ऐप उपलब्ध हैं. जैसे- Nova Launcher, Action Launcher, Microsoft Launcher, Apex Launcher, Smart Launcher.

    डेटा करें क्लीन
    आपको अपने फोन से गैरजरूरी मीडिया फाइल्स, काम न आने वाले ऐप्स और cached डेटा को भी हटाना चाहिए. गैरजरूरी मीडिया फाइल्स में आपके फोन में मौजूद तस्वीरें, वीडियो, संगीत और अन्य फाइल्स शामिल हैं. अगर आप इन फाइल्स का इस्तेमाल नहीं करते हैं, तो उन्हें डिलीट कर दें. इससे आपके फोन की स्टोरेज स्पेस खाली होगी और फोन फास्ट काम करेगा.

    बैटरी बदलें
    अक्सर लोग अपने फोन को पुराना समझकर उसे बदल देते हैं. लेकिन, ऐसा नहीं है. कई बार केवल फोन की बैटरी खराब होने के कारण ही ऐसा लगता है. अगर आपकी फोन की बैटरी खराब हो गई है, तो आप इसे आसानी से बदलवा सकते हैं. इससे आपका फोन फिर से नया जैसा हो जाएगा.

    रिसेट करें फोन
    अगर आप अपने फोन को नया लुक देना चाहते हैं, तो आप उसे एक बार फैक्ट्री रीसेट कर सकते हैं. इससे आपके फोन में मौजूद सभी फाइल्स, ऐप्स और सेटिंग्स डिलीट हो जाएंगी और आपका फोन फिर से नए जैसा हो जाएगा.

    Share:

    RBI ने राजनीतिक पकड़ वाले लोगों की केवाईसी के लिए इसकी परिभाषा में किया बदलाव, ये है कारण

    Sat Jan 6 , 2024
    नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अपने मानदंडों के तहत राजनीतिक पकड़ वाले लोगों ( Politically-Exposed Persons, PEP) की परिभाषा में बदलाव किया है। आरबीआई का यह कदम ऐसे व्यक्तियों के लिए ऋण प्राप्त करना और विभिन्न बैंकिंग लेनदेन करना आसान बनाएगा। आरबीआई के अपने नो योर कस्टमर (केवाईसी) मानदंडों में कुछ बदलाव किए […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved