img-fluid

होली के दिन अपने फोन का इस तरह रखे ध्‍यान, वरना केमिकल्स पहुंचा सकते हैं नुकसान

March 24, 2024

नई दिल्‍ली (New Delhi) । रंगों का त्योहार होली (Holi) आ गया है और इस दौरान रंग खेलने के अलावा ढेरों फोटोज क्लिक करने या वीडियोज रिकॉर्ड करने के लिए आप भी बेताब होंगे। भले ही आपका स्मार्टफोन (smart fone) वाटर रेसिस्टेंस IP रेटिंग के साथ आता हो लेकिन रंगों में मौजूद केमिकल्स या फिर गुलाल के कण फोन को नुकसान पहुंचा सकते हैं। बेहतर होगा अगर आप होली खेलने से पहले अपने फोन को भी इसके लिए तैयार कर लें। आपको कुछ जरूरी काम करने होंगे, जिनकी लिस्ट हम नीचे शेयर कर रहे हैं।

वाटरप्रूफ जिप लॉक बैग्स करें इस्तेमाल
होली खेलते वक्त किसी भी केस या कवर के मुकाबले वाटरप्रूफ जिप लॉक बैग्स का इस्तेमाल करना सबसे बेहतर है। आप इन बैग्स में फोन के अलावा अन्य गैजेट्स रख सकते हैं और उनके नमी, पानी या फिर गुलाल के कणों से खराब होने का कोई डर नहीं रहेगा। इसके अलावा आप बैग्स के ऊपर से फोन की टच-स्क्रीन इस्तेमाल भी कर सकते हैं और आसानी से फोटोज क्लिक कर सकते हैं और वीडियोज रिकॉर्ड कर पाएंगे।


सारी ओपेनिंग्स और पोर्ट्स ऐसे बंद कर दें
फोन की उन सभी ओपनिंग्स और पोर्ट्स को बंद कर दें, जिनके जरिए गुलाल या रंग अंदर जा सकता है। इन ओपनिंग्स में इयरपीस ग्रिल्स से लेकर हेडफोन जैक और स्पीकर ग्रिल्स या माइक्रोफोन वगैरह शामिल हैं। इन्हें पेपर टेप से आसानी से बंद किया जा सकता है। यह अतिरिक्त सुरक्षा लेना बेहतर होगा, जिससे इंटरनल्स को किसी तरह का नुकसान पहुंचने का डर ना रहे।

फोन फुल चार्ज कर पैटर्न या पिन लॉक लगा लें
ऊपर बताई गईं चीजें करने से पहले अपने फोन को फुल चार्ज कर लें, जिससे सेलिब्रेशन के दौरान इसकी चार्जिंग खत्म ना हो। इसके अलावा नमी की स्थिति में फोन बिल्कुल चार्ज ना करें। साथ ही रंगों की वजह से आपके डिवाइस में Face Unlock या फिंगरप्रिंट स्कैनर शायद ठीक से काम ना करे। बेहतर होगा कि आप पहले ही पैटर्न या पिन लॉक लगा लें।

कॉलिंग के लिए इयरबड्स का इस्तेमाल करें
स्मार्टफोन वाटरफ्रूफ केस में बंद होनी की स्थिति में कॉलिंग के दौरान परेशानी हो सकती है। ऐसे में कॉलिंग के लिए आप किसी सस्ते इयरबड्स की मदद ले सकते हैं। इन्हें पहले ही ब्लूटूथ के जरिए अपने फोन से कनेक्ट कर लें। इसके अलावा बड्स पर ग्लिसरीन या जेल लगाया जा सकता है, जिससे उनमें गुलाल या रंग के कण ना फंसें।

Share:

मॉस्को आतंकी हमले के बाद रूस की सुरक्षा एजेंसियां एक्शन में, पुतिन बोले-'वे लोग कीमत चुकाएंगे'

Sun Mar 24 , 2024
नई दिल्‍ली (New Delhi) । मॉस्को (moscow) में बर्बर आतंकी हमले (Terrorist attacks) के बाद अब रूस (Russia) की सुरक्षा एजेंसियां एक्शन में आ गई हैं. रूसी सिक्योरिटी एजेंसी ने इस मामले में 11 लोगों को गिरफ्तार किया है. रूसी मीडिया RT टीवी के मुताबिक इनमें अंधाधुंध फायरिंग करके लोगों की जान लेने वाले 4 […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved