• img-fluid

    फोन होता है बार-बार Hang? ये छोटी ट्रिक दूर करेगी आपकी परेशानी

  • April 10, 2022


    डेस्क। हम सभी की जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन चुके हैं Mobiles और अब ज्यादातर काम मोबाइल्स के जरिए हो जाते हैं जिससे जिंदगी आसान हो गई है। लेकिन कई बार Mobile Hang करने लगते हैं जिस वजह से कई बार जरूरी काम करते हुए फोन बीच में ही अटकने लगता है जिस वजह से कई बार यूजर्स को नुकसान भी हो जाता है।

    हम इस लेख में आपको कुछ Smartphone Tips की जानकारी देने जा रहे हैं जो फोन में हो रहे हैंग की समस्या को दूर करने में आपकी मदद कर सकते हैं। फोन में हो रहे हैंग इशू दूर होने से आपके फोन की प्रोसेसिंग स्पीड भी आपको खुद असर देखने को मिलेगा।

    Mobile Hang की समस्या उस वक्त ज्यादा होती है जब फोन में मौजूद रैम पूरी भर जाती है, Budget Smartphones या फिर कह लीजिए कम कीमत में आने वाले फोन्स में रैम को तो बढ़ाना मुमकिन नहीं है लेकिन अगर आप फोन में हैंग इशू को दूर करना चाहते हैं तो फोन से ऐसे बेकार के ऐप्स को अनइंस्टॉल कर दें जिनका इस्तेमाल आप नहीं करते हैं।


    केवल यही नहीं, Cache Files का नाम तो आपने सुना होगा, जब भी आप कोई ऐप ओपन करते हैं तो कैशे फाइल्स जमा होने लगती है तो ऐसे में समय-समय पर इन फाइल्स को क्लियर करना समझदारी होती है।

    फोन में जब ज्यादा Mobile Apps रन होती रहती हैं और फोन में मौजूद रैम कम हो तो भी Phone Hang होने लगता है। ऐसे में इस बात पर गौर करें कि बैंकग्राउंड में कौन-कौन सी ऐप्स चल रही हैं जिनका आप उपयोग या फिर कह लीजिए इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं, पता लगाने के बाद उन्हें रैम से हटाइए।

    ध्यान दें: ऊपर बताई गई अगर आप Smartphone Tips का ध्यान रखते हैं तो आपको Mobile Hang से जुड़ी जो समस्या हो रही है वो भी दूर हो जाएगी और आपका फोन भी तेजी से दौड़ने लगेगा।

    Share:

    PM बनने पहले ही शाहबाज ने दिखा दिया रंग, कश्मीर को लेकर दिया ये विवादित बयान

    Sun Apr 10 , 2022
    इस्लामाबाद। पाकिस्तान में संयुक्त विपक्ष ने नए प्रधानमंत्री के चेहरे पर अपनी मुहर लगा दी है। विपक्ष ने पीएमएल-एन नेता शहबाज शरीफ को अपना नेता चुना है। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, शहबाज शरीफ शाम चार बजे नामांकन दाखिल करेंगे। शहबाज शरीफ ने पीएम बनने से पहले ही अपना असली रंग दिखाना शुरू कर दिया है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved