img-fluid

फिलीपींस: राष्ट्रपति बनने बॉक्सर मैनी पैकियाओ ने लिया संन्यास

September 30, 2021

मनीला। दुनिया के दिग्गज पेशेवर मुक्केबाज (boxer) और 8 वर्गों के विश्व चैंपियन (world champion) मैनी पैकियाओ (Manny Pacquiao) ने बुधवार को इस खेल को अलविदा कहने की घोषणा कर दी. फिलीपींस के सीनेटर (senator of the philippines) 42 वर्ष के मैनी पैकियाओ (Manny Pacquiao) ने फेसबुक पेज पर 14 मिनट का वीडियो पोस्ट (video post) किया. इसके कैप्शन में लिखा था- गुड बाय बॉक्सिंग. खास बात है कि वह फिलीपींस के राष्ट्रपति बनने के लिए दावेदारी पेश कर चुके हैं और इस रेस में शामिल हैं.
इस वीडियो में उन्होंने कहा, ‘मुक्केबाजी को अलविदा कहते हुए मैं पूरी दुनिया, खासकर अपने देशवासियों को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने मैनी पैकियाओ की हौसलाअफजाई की. अलविदा मुक्केबाजी.’ उन्होंने आगे कहा, ‘मेरे लिए यह स्वीकार करना मुश्किल था कि बतौर मुक्केबाज मेरा समय पूरा हो गया है.’



पैकियाओ ने अपने 26 वर्ष के कैरियर में 72 मुकाबले खेले और 62 जीते , आठ हारे तथा दो ड्रॉ रहे. उन्होंने 12 विश्व खिताब अपने नाम किए. अगस्त में वह नेवाडा में हुए डब्ल्यूबीए वेल्टरवेट खिताबी मुकाबले में क्यूबा के युवा मुक्केबाज योर्डेनिस उगास से हार गए थे. दो साल में यह उनकी पहली फाइनल थी.
पैकियाओ फिलीपींस के राष्ट्रपति रोड्रिगो के करीबी सहयोगियों में शामिल थे लेकिन बाद में उनके राजनीतिक संबंधों में खटास तब आई, दिग्गज मुक्केबाज ने चीन के साथ उनके मैत्रीपूर्ण संबंधों और सरकार में भ्रष्टाचार की आलोचना की. जुलाई में, उन्हें देश के सत्तारूढ़ राजनीतिक दल के अध्यक्ष के पद से हटा दिया गया था. पैकियाओ ने साल 2007 में अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की. उन्होंने 2010 में कांग्रेस के निचले सदन में दक्षिणी सारंगनी का प्रतिनिधित्व करते हुए एक सीट जीती. बाद में उन्हें 2016 में ऊपरी सदन में 6 साल के लिए चुना गया.

Share:

West Bengal: भवानीपुर सीट पर उपचुनाव आज, तय होगी ममता बनर्जी की किस्मत

Thu Sep 30 , 2021
कोलकाता। पश्चिम बंगाल (West Bengal) की भवानीपुर विधानसभा सीट (Bhabanipur Assembly Election) पर उपचुनाव के मद्देनजर इस क्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम (tight security arrangements) किए गए हैं और केंद्रीय बलों की 15 कंपनियां तैनात की गई हैं. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जिन मतदान केंद्रों […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved