मनीला। दुनिया के दिग्गज पेशेवर मुक्केबाज (boxer) और 8 वर्गों के विश्व चैंपियन (world champion) मैनी पैकियाओ (Manny Pacquiao) ने बुधवार को इस खेल को अलविदा कहने की घोषणा कर दी. फिलीपींस के सीनेटर (senator of the philippines) 42 वर्ष के मैनी पैकियाओ (Manny Pacquiao) ने फेसबुक पेज पर 14 मिनट का वीडियो पोस्ट (video post) किया. इसके कैप्शन में लिखा था- गुड बाय बॉक्सिंग. खास बात है कि वह फिलीपींस के राष्ट्रपति बनने के लिए दावेदारी पेश कर चुके हैं और इस रेस में शामिल हैं.
इस वीडियो में उन्होंने कहा, ‘मुक्केबाजी को अलविदा कहते हुए मैं पूरी दुनिया, खासकर अपने देशवासियों को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने मैनी पैकियाओ की हौसलाअफजाई की. अलविदा मुक्केबाजी.’ उन्होंने आगे कहा, ‘मेरे लिए यह स्वीकार करना मुश्किल था कि बतौर मुक्केबाज मेरा समय पूरा हो गया है.’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved