भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भ्रष्टों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रहे हैं। वीडियो, ऑडियो वायरल होते ही तत्काल कार्रवाई ही रही है, लेकिन उनके खुद के पीएचई विभाग के अफसर भ्रष्टों पर मेहरबान बने हुए हैं। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग(पीएचई)मंदसौर का डिविजनल लेखा अधिकारी (डीएओ) धारा सिंह मीणा का अपने दफ्तर में ठेकेदार से घूस लेते वीडियो वायरल हो रहा है। इस मामले में पीएचई मंदसौर के एसई ने मीणा को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। साथ ही मामले की जानकारी ईएनसी कार्यालय को भेेज दी है। मामला मंत्रालय के अफसरों के संज्ञान में भी है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
वायरल वीडियो में डीएओ धारा सिंह मीणा सरकारी कार्यालय में ठेकेदार से जल जीवन मिशन की योजना के बिल पास करने के एवज में कमीशन ले रहे हैं। मीणा के सामने कुर्सी पर बैठा युवक बाकायदा नोट गिन रहा है। मीणा कागज में लपेटकर नोटों की गडड्डी जेब में रखते दिखाई दे रहे हैं। वीडियेा में दोनों की बातचीत भी सुनाई दे रही है। वीडियो पुराना है, लेकिन पीएचई अफसरों ने इस मामले को दबाए रखा। अभी तक कोई कार्रवाई नही ंकी है। हालांकि मीणा ने बताया कि उन्हें 15 दिन पहले निलंबित किया जा चुका है। जबकि विभागीय अधिकारियों ने बताया कि डीएओ को महालेखाकार (एकाउंट जनरल)ग्वालियर द्वारा निलंबित किया जाता है। अभी उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है। मंदसौर ईई मनोहर पाटीदार ने बताया कि उनसे स्पष्टीकारण मांगा गया है। वरिष्ठ कार्यालय को अवगत कराया है।
व्हाटसअप ग्रुप पर साझा कर रहे कैसे लगाए फाइलों में अडंग़ा
पीएचई में एजी ऑफिस ग्वालियर से डीएओ को प्रतिनियुक्ति पर भेजा जाता है। जिसमें ज्यादातर डीएओ दूसरे राज्यों के हैं। दो राज्यों के डीएओ ने व्हाट्सअप पर ग्रुप बनाए हैं, जो आपस में साझा करते हैं कि फाइलों में कैसे पेंच फंसाया जाए, जिससे ठेकेदार ईई से पहले डीएओ से मिले। रायसेन जिले के डीएओ हंसराज मीणा पर भी ठेकेदार से घूस लेने के आरोप हैं।
मैं तो गरीब आदमी हूं
मैंंने एजी ऑफिस को जवाब दे दिया है। मैंने तो अपना तबादला मांगा है। लेकिन मेरा तबादला नहीं कर रहे हैं। मैं तो गरीब आदमी हूं। भ्रष्टाचार कैसे कर सकता हूं। भोपाल से रोज अप-डाउन करता हूं। आपसे मिल लुुंगा। ठेकेदार आपस में लड़ रहे हैं। तो हम क्या करें। चार-पांच ठेकेदार हैं जो लड़ रहे हैं। जिसमें एक चौहान और भी हैं।
हंसराज मीणा, डीएओ पीएचई, रायसेन
कार्यालय में घूस लेते वीडियो वायरल होने का मामला मेरी जानकारी में यह नहीं है। मैं पता करके बताता हूं।
केके सोनगरिया, ईएनसी, पीएचई
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved