img-fluid

जर्जर हो चुके सुमन मानविकी भवन में हुई पीएचडी प्रवेश परीक्षा

March 07, 2022

  • कई कक्षों की छत का प्लास्टर उखड़कर गिर रहा-खिड़की दरवाजों के शीशे भी टूटे हुए

उज्जैन। रविवार को विक्रम विश्वविद्यालय द्वारा पीएचडी प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई। इसके लिए सुमन मानविकी भवन को भी परीक्षा केन्द्र बनाया गया था। परीक्षार्थियों ने यहाँ के कक्षों के उखड़े प्लास्टर वाली छत के नीचे बैठकर परीक्षा दी। उल्लेखनीय है कि बीते दिन विक्रम विश्वविद्यालय द्वारा पीएचई की रिक्त 429 सीटों के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की थी। परीक्षा हेतु दो केन्द्र बनाए गए थे। इनमें से कला संकाय, सामाजिक विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय के विद्यार्थियों को सुमन मानविकी भवन केन्द्र में परीक्षा के लिए व्यवस्था की गई थी।


जबकि अन्य संकायों के लिए भौतिकी अध्ययनशाला को केन्द्र बनाया गया था। सुमन मानविकी भवन कई कक्ष जर्जर हो चुके हैं। कई की छत का प्लास्टर उखड़कर गिर चुका है। इसी के नीचे बैठकर विद्यार्थियों को कल परीक्षा देनी पड़ी। इतना ही नहीं सुमन मानविकी भवन के अन्य कक्षों की हालत भी दयनीय हो गई है। कई के खिड़की दरवाजों के शीशे फूटे हुए हैं। इन सबके बीच हालांकि कल 1738 विद्यार्थियों में से 1526 विद्यार्थी ही उपस्थित रहे। इनमें से 207 विद्यार्थियों ने परीक्षा उत्तीर्ण की।

Share:

नशीले इंजेक्शन के जखीरे के साथ दो आरोपी दबोचे गये

Mon Mar 7 , 2022
गोहलपुर पुलिस की कार्रवाई, 107 इंजेक्शन बरामद जबलपुर। गोहलपुर पुलिसन चारखम्बा ट्रांसपोर्ट नगर में दबिश देकर दो आरोपियों को नशीले इंजेक्शनों के साथ उस समय दबोचा, जब वह उन्हें बेचने की फिराक में घूम रहे थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों से 107 नशीले इंजेक्शन बरामद किये है। जिनमें 53 नग फैनीरामाईन मेलियट इंजेक्शन एवं 54 […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved