img-fluid

फार्मा कंपनी Zydus Cadila ने सस्ते दाम पर लॉन्च की कोरोना की दवा

August 13, 2020

नई दिल्ली। फार्मा कंपनी जायडस कैडिला ने गिलियड साइंसेज की एंटीवायरल ड्रग रेमडेसिवीर का सबसे सस्ता जेनेरिक संस्करण लॉन्च किया।  एक जानकारी के मुताबिक, Zydus ने इसकी कीमत 2,800 रुपये  प्रति 100mg शीशी रखी है। आपको बता दें कि दुनिया के कई देशों के अस्पतालों में क्लीनिकल ट्रायल के दौरान ये तथ्य सामने आए थे कि रेमडेसिविर कोरोना के लक्षण की अवधि को 15 दिनों से घटाकर 11 दिन कर सकता है। इस कारण भी रेमडेसिविर की मांग बढ़ गई है। हालांकि विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि ये कोई प्रभावी उपचार नहीं है, लेकिन किसी भी दवा की गैर मौजूदगी में डॉक्टर्स भारत में कोरोना के मरीजों के लिए ये दवा लिख रहे हैं। इस कारण दिल्ली और भारत के अन्य शहरों में इसकी मांग बढ़ गई है।
रेमडेसिविर को अमेरिका की कंपनी ने बनाया- अमेरिका में स्थित गिलिएड साइंसेज ने मूल रूप से इबोला के इलाज के लिए रेमडेसिविर बनाया था। अब इसने भारत की सिप्ला, जुबिलिएंट लाइफ़, हिटेरो ड्रग्स और माइलॉन को भारत में ये दवा बनाने की अनुमति दे दी है।

Share:

15 अगस्त को कर्ज मुक्त होंगे आदिवासी

Thu Aug 13 , 2020
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कर सकते हैं बड़ा ऐलान भोपाल। प्रदेश सरकार आदिवासियों को साहूकारों के चंगुल से मुक्त करने जा रही है। इसके लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मध्यप्रदेश अनुसूचित जनजाति ऋण मुक्ति विधेयक लागू कर चुके हैं। जिसके तहत अनुुसूचित क्षेत्रों में निवासरत अनुसूचित जनजाति वर्ग के सभी व्यक्तियों के सभी कर्ज ब्याज […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved