img-fluid

आयात नियमों में बदलाव के बाद फाइजर के वैक्सीन को भारत में इस्तेमाल की मिल सकती है मंजूरी

May 04, 2021

भारत (India) में कोविड19 वैक्सीन (Covid 19 vaccine) की सप्लाई को लेकर दुनिया की सबसे बड़ी फार्मा कंपनियों में से एक फाइजर (Pfizer) की भारत सरकार के बातचीत चल रही है। इस वैक्सीन को मंजूरी मिल गई तो कंपनी फौरन इसकी सप्लाई करने लगेगी। इस बारे में फाइजर के चेयरमैन और सीईओ अल्बर्ट बोरेला (Chairman and CEO Albert Borella) ने कहा कि कंपनी को पता है कि महामारी का मुकाबला करने के लिए वैक्सीन मिलना जरूरी है। दुर्भाग्य से, हमारी वैक्सीन भारत में रजिस्टर्ड नहीं है, जबकि हमने इसके लिए कई महीने पहले आवेदन किया था। हम अभी सरकार से देश में इस वैक्सीन को इस्तेमाल के लिए उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जल्द स्वीकृति देने पर बातचीत कर रहे हैं।”

आपको बता दें कि कंपनी ने भारत में अपनी कोरोना वैक्सीन के इमरजेंसी में इस्तेमाल के लिए स्वीकृति देने के आवेदन दिया था । लेकिन कंपनी फार्मा रेगुलेटर की लोकल सेफ्टी से जुड़ी स्टडी की शर्त को पूरा करने में नाकाम रही थी। इसके बाद फाइजर ने फरवरी में आवेदन को वापस ले लिया था। लेकिन अब परिस्थितियां बदल गई हैं और फाइजर इस वैक्सीन के इम्पोर्ट के लिए ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) से सीधे अनुमति मांगने के लिए योग्य बन गई है, क्योंकि सरकार ने हाल ही में वैक्सीन को स्वीकृति देने से जुड़ी शर्तों में छूट दी है। फाइजर की इस वैक्सीन को USFDA और EMA जैसे विदेश के रेगुलेटर्स से स्वीकृति मिली हुई है।


पिछले महीने फाइजर ने अपनी कोरोना वैक्सीन को सरकार के टीकाकरण अभियान के लिए बिना मुनाफे वाली कीमत पर उपलब्ध कराने की पेशकश की थी। अब कंपनी ने कोरोना के इलाज में जरिरी दवाएं भी सप्लाई करने का वादा किया है। कंपनी ने बताया है कि वह अमेरिका, यूरोप और एशिया में अपने डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर्स से भारत को सात करोड़ डॉलर की दवाएं भेजेगी। ये दवाएं कोरोना के इलाज के लिए भारत में अनुमति वाले प्रोटोकॉल में शामिल हैं।

Share:

वित्‍त मंत्री ने दुनिया से कोविड टीकों की प्रौद्योगिकी साक्षा करने का किया आग्रह

Tue May 4 , 2021
  नई दिल्‍ली। वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने दुनिया के देशों से कोरोना (Corona) महामारी के इस दौर में सोमवार को कोविड टीकों (Covid Vaccines) की प्रौद्योगिकी साक्षा करने का आग्रह किया है। उन्‍होंने यह भी कहा कि टीके को लेकर कोई राष्‍ट्रवाद नहीं हो सकता।  सीतारमण ने यह बात एशियाई […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved