नई दिल्ली। तमिलनाडु (Tamil Nadu) के राज्यपाल आरएन रवि ने कहा कि देश में आतंकी घटनाओं का स्रोत कहीं न कहीं विदेश से जुड़ा हुआ है। ‘द लर्किंग हाइड्रा: साउथ एशियाज टेरर ट्रैवेल’ पुस्तक के विमोचन के अवसर पर राज्यपाल आरएन रवि ने कहा कि आतंकवाद (terrorism) के जो सभी कृत्य हमारे देश में हुए हैं, वे विदेशी स्रोतों से प्रेरित और उकसावे पर किए गए। कई देशों ने भारत के साथ ये खेल खेला है।
पीएफआई को बताया खतरनाक संगठन
राज्यपाल ने कहा, पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया एक बहुत ही खतरनाक संगठन(dangerous organization) है। अनिवार्य रूप से इसका उद्देश्य इस देश को भीतर से अस्थिर करना है। यहां ऐसे राजनीतिक दल हैं जो अपने राजनीतिक निहित स्वार्थ के लिए उनका समर्थन कर रहे हैं। यह एक ऐसा खतरा है जिससे हमें बहुत सावधान रहने के की आवश्यकता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved