• img-fluid

    अकाउंट में आ गया है PF ब्याज! ऐसे चेक करें बैलेंस, घंटे भर में निकाल सकते हैं पैसा

  • October 24, 2021

    नई दिल्ली: कर्मचारियों के लिए ये दिवाली खास है. पहले 11% डीए की खुशी फिर 3% डीए बढ़ोतरी, एक के बाद एक गुड न्यूज मिल रही है. इसी क्रम में अब प्रोविडेंट फंड (PF) अकाउंट में दिवाली से पहले EPFO का ब्याज ट्रांसफर कर रहा है.

    अगर आप भी दीवाली से पहले अपने पीएफ खाते से पैसा निकालना चाहते हैं, तो ये खबर आपके लिए बड़े काम की है. आज हम यहां आपको बता रहे हैं PF एडवांस निकालने का तरीका. बता दें, अब मेडिकल इमरजेंसी के समय 1 घंटे के भीतर PF का पैसा आपके बैंक अकाउंट में आ जाता है.

    ब्याज दर 7 साल के निचले स्तर पर
    आपको बता दें कि पिछली बार वित्त वर्ष 2019-20 में KYC में हुई गड़बड़ी के चलते कई सब्सक्राइबर्स को लंबा इंतजार करना पड़ा था. EPFO ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए ब्याज दरों को बिना बदलाव के 8.5 % पर बरकरार रखा था जो कि पिछले 7 साल के निचले स्तर की ब्याज दर है.

    1. Missed Call से जानें बैलेंस
    आप अपने पीएफ का पैसा चेक करने के लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल देना होगा. इसके बाद EPFO के मैसेज के जरिए आपको PF की डिटेल मिल जाएगी. यहां भी आपका UAN, पैन और आधार लिंक होना जरूरी है.


    2. Online चेक करें बैलेंस
    1. ऑनलाइन बैलेंस चेक करने के लिए आप ईपीएफओ की वेबसाइट पर लॉग इन करें, epfindia.gov.in पर ई-पासबुक पर क्लिक करें.
    2. अब आपके ई-पासबुक पर क्लिक करने पर एक नए पेज passbook.epfindia.gov.in पर आ जाएंगे.
    3. अब यहां आप अपना यूजर नाम (UAN नंबर), पासवर्ड और कैप्चा भरें
    4. सभी डिटेल्स भरने के बाद एक नए पेज पर आ जाएंगे और यहां मेंबर आईडी का चुनाव करना होगा.
    5. यहां ई-पासबुक पर अपना ईपीएफ बैलेंस मिल जाएगा.

    3. UMANG Aapp पर भी चेक कर सकते हैं बैलेंस
    1. इसके लिए आप अपना उमंग ऐप (Unified Mobile Application for New-age Governance) खोलें और ईपीएफओ पर क्लिक करें.
    2. अब आप अन्य पेज पर एम्प्लोई-सेंट्रिक सर्विस (employee-centric services) पर क्लिक करें.
    3. यहां आप ‘व्यू पासबुक’ पर क्लिक करें. इसके साथ आप अपना यूएएन नंबर और पासवर्ड (OTP) नंबर भरें.
    4. ओटीपी आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आ जाएगा. इसके बाद आप अपना पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं.

    4. SMS के जरिए चेक करें बैलेंस
    अगर आपका UAN नंबर EPFO के पास रजिस्टर्ड है तो आप अपने PF के बैलेंस की जानकारी मैसेज के जरिए ले सकते हैं. इसके लिए आपको 7738299899 पर EPFOHO लिखकर भेजना होगा. इसके बाद आपको PF की जानकारी मैसेज के जरिए मिल जाएगी.

    आपको बता दें कि अगर आपको हिंदी भाषा में जानकारी चाहिए तो EPFOHO UAN लिखकर भेजना होगा. पीएफ बैलेंस जानने की यह सेवा अंग्रेजी, पंजाबी, मराठी, हिंदी, कन्नड़, तेलगू, तमिल, मलयालम और बंगाली में मिल रही है. पीएफ बैलेंस के लिए जरूरी है कि आपका UAN, बैंक अकाउंट, पैन (PAN) और आधार (AADHAR) से लिंक होना जरूरी है.

    Share:

    PM Awas Yojana से बने घर में Shivraj ने बिताई रात

    Sun Oct 24 , 2021
    सुबह खाट पर बैठकर बनाई शेविंग, लोगों से बतियाए बुरहानपुर। लोकसभा उपचुनाव के प्रचार के लिए बुरहानपुर पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) बहादरपुर गांव में बैंड मास्टर तुकाराम सीताराम गवई (Band Master Tukaram Sitaram Gavai) के पीएम आवास में रुके। प्रधानमंत्री आवास योजना (Prime Minister’s Housing Scheme) के तहत बने इस […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved